CG डबल मर्डर ब्रेकिंग : दो मर्डर से मची सनसनी…बदमाश को झगड़े के बाद मारा चाकू, दोस्त ने दोस्त का कुचला सिर….फिर जो हुआ….एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी…….

CG डबल मर्डर ब्रेकिंग : दो मर्डर से मची सनसनी…बदमाश को झगड़े के बाद मारा चाकू, दोस्त ने दोस्त का कुचला सिर….फिर जो हुआ….एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी…….

 

डेस्क :- रायपुर के खमतराई इलाके में दो हत्या हो गईं। दोनों शव सोमवार सुबह दसरी मोहल्ले में मिले हैं। पहली लाश नहर पारा इलाके में जबकि दूसरी लाश नीम डबरी तालाब के पास मिली। एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे मामले में आरोपियों की तलाश की जा रहा है।

 

पहली घटना नहरपारा इलाके की है। रविवार रात यहां रहने वाले कोमल साहू नाम के युवक का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ। लड़कों ने चाकू से कोमल पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह कोमल की लाश बरामद की गई।


दूसरी घटना नीम डबरी तालाब के पास हुई है। सुबह यहां टहल रहे लोगों की नजर जयप्रकाश देहरे की लाश पर पड़ी। 

जयप्रकाश का रविवार रात इसके दोस्त गोलू ध्रुव के साथ झगड़ा हुआ था। गोलू ने पत्थर से सिर कुचल कर जयप्रकाश की जान ले ली। इसे पुलिस ने पकड़ लिया है। कोमल के कातिलों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

 

दूसरे मामले में जयप्रकाश देहरे का एक दोस्त गोलू ध्रुव हत्यारा निकला। पेशे से पेंटर जयप्रकाश और गोलू रविवार की रात नीम डबरी तालाब के पास बैठे थे। आपस में बातचीत के दौरान इनके बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोलू ने पास पड़े पत्थर को उठाया और जयप्रकाश के सिर पर दे मारा। उसने कई बार जयप्रकाश का सिर पर पत्थर पटका। जब घटना हुई उस वक्त वहां कोई नहीं था।


घायल जयप्रकाश को लहुलुहान देखकर तब गोलू भाग गया था। लगातार खून बहने से मौके पर ही जयप्रकाश की मौत हो गई। सुबह लोगों की नजर जयप्रकाश के शव पर पड़ी तो जानकारी पुलिस को दी गई। वारदात की जानकारी के बाद जयप्रकाश के घरवाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जयप्रकाश देर शाम गोलू के साथ निकला था। इसके बाद पुलिस ने गोलू को पकड़ा। पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसी ने जयप्रकाश की हत्या की है। हत्या की वजह के संबंध में फिलहाल गोलू से पूछताछ की जा रही है।