CG- तालाब में डूबे 2 बच्चे: स्कूल के बाद नहाने गए दोनों.... 10 साल के बच्चे का तालाब में पैर फिसला.... डूबते देख 9 साल की दोस्त ने भी लगाई छलांग... डूब रहे दोस्त को बचाने में बच्ची भी डूबी.... शव मिले.....

Chhattisgarh hindi news bodies two children found drowned bathe school pond

CG- तालाब में डूबे 2 बच्चे: स्कूल के बाद नहाने गए दोनों.... 10 साल के बच्चे का तालाब में पैर फिसला.... डूबते देख 9 साल की दोस्त ने भी लगाई छलांग... डूब रहे दोस्त को बचाने में बच्ची भी डूबी.... शव मिले.....
CG- तालाब में डूबे 2 बच्चे: स्कूल के बाद नहाने गए दोनों.... 10 साल के बच्चे का तालाब में पैर फिसला.... डूबते देख 9 साल की दोस्त ने भी लगाई छलांग... डूब रहे दोस्त को बचाने में बच्ची भी डूबी.... शव मिले.....

Chhattisgarh, bodies of two children found

 

जशपुर। तालाब में दो बच्चे डूब गए। दो बच्चे 10 और 12 वर्ष के गायत्री सिंह और अनुराग यादव की तालाब मे डूबने से मौत हुई है। स्कूल के बाद दोनों नहाने तालाब गए थे। वापस नही आने पर परिजनों ने खोजबीन की। रात्रि 8 बजे चौकी आरा मे सूचना दी। शव का पंचनामा कर लिया गया है। पोस्टमार्टम किया गया। ग्राम बरतोली आरा चौकी थाना जशपुर का मामला है। दोनों नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान 10 साल के बच्चे का पैर फिसला और वह डूबने लगा। यह देखकर 9 साल की बच्ची ने बचाने के लिए छलांग लगा दी।(Chhattisgarh hindi news bodies two children found drowned bathe school pond )

 

 

लेकिन दोनों ही तालाब में समा गए। काफी तलाश के बाद दोनों बच्चों के शव देर रात करीब 8 बजे तालाब से निकाले जा सके। आराचौकी के बरपानी में बोखी बरटोली गांव निवासी अनुराग यादव (10) पुत्र संजय यादव और गायत्री सिंह (9) पुत्री डिकोधर सिंह दोनों पड़ोसी होने के साथ ही दोस्त थे। जब शाम करीब 7 बजे बच्ची के पिता डिकोधर सिंह घर पहुंचे तो उन्होंने गायत्री के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर उन्होंने पड़ोसी से जानकारी ली तो अनुराग के भी नहीं होने का पता चला। 

इस पर डिकोधर सिंह व अन्य लोग बच्चों की तलाश करने के लिए निकले। इस बीच किसी ने बताया कि दोनों बच्चों को तालाब के पास देखा गया था। जब परिजन वहां तो बच्चों के कपड़े तालाब के पास पड़े हुए थे। इस पर लोग तालाब में उतरे और तलाश के बाद बच्ची गायत्री का शव मिला। थोड़ी देर बाद अनुराग का भी शव बरामद हो गया। अनुराग चौथी क्लास का छात्र था, जबकि गायत्री तीसरी क्लास में पढ़ती थी और तैरना भी जानती थी।(Chhattisgarh hindi news bodies two children found drowned bathe school pond )