CG 2 बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत...खेलते-खेलते तालाब में पहुँचे बच्चे,एक की मिली लाश ,दूसरे की तलाश जारी…

CG 2 children died: Two innocent people died due to drowning in the pond… children reached the pond while playing, found the dead body of one, the search for the other continues

CG 2 बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत...खेलते-खेलते तालाब में पहुँचे बच्चे,एक की मिली लाश ,दूसरे की तलाश जारी…
CG 2 बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत...खेलते-खेलते तालाब में पहुँचे बच्चे,एक की मिली लाश ,दूसरे की तलाश जारी…

नया भारत डेस्क : राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में दो बच्चे तालाब में डूब गए हैं। 4 बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, जिनमें से दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। खबर सामने आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल पुलिस और NDRF की टीम एक बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, दूसरे बच्चे का शव निकाल लिया गया है। दरअसल माना बस्ती में रहने वाले लक्ष्य ध्रुव (8 वर्ष) और लक्ष्मण ध्रुव (8 वर्ष) के साथ 2 अन्य बच्चे तालाब में नहाने गए हुए थे। नहाते हुए वे मस्ती भी कर रहे थे। चारों बच्चे थर्मोकोल की शीट पर लेटकर उसके सहारे तैरने की कोशिश कर रहे थे। अचानक इनमें से दो बच्चे गहराई में चले गए और डूब गए 

बाकी के 2 बच्चों ने उन्हें बहुत आवाज दी और ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं मिले। तब दोनों बच्चे पानी से बाहर निकले और इस बारे में परिजनों और लोगों को जानकारी दी। लोगों ने तुरंत माना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बच्चों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोनों बच्चों में से एक बच्चे का शव निकाल लिया गया है, वहीं दूसरे के शव की तलाश की जा रही है।

 

इस मामले में रायपुर ASP ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया कि माना बस्ती से सटा हुआ एक तालाब है, वहीं पर चारों बच्चे नहाने के लिए गए थे। सभी बच्चों का घर आसपास ही है। इधर बच्चों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाला है।