CG- भारी-भरकम जुर्माना: शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं.... नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई.... 35 लोगों पर एक्शन.... नशेड़ी ड्राइवर्स पर अदालत ने ठोका 240000 का जुर्माना.....

It is not good if you drive after drinking alcohol court fined 2 lakh on drunk drivers Action on 35

CG- भारी-भरकम जुर्माना: शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं.... नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई.... 35 लोगों पर एक्शन.... नशेड़ी ड्राइवर्स पर अदालत ने ठोका 240000 का जुर्माना.....

...

रायपुर। नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। विशेष अभियान चलाकर 35 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरण कोर्ट भेजा गया जिसमें 24 प्रकरणों में 240000 का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया। राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने एवं नियमों का उल्लंघन कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए प्रमुख चौक चौराहों पर सरप्राइस चेकिंग लगाकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 300 से अधिक नशेड़ी उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। 

बता दें कि शहर के 12 प्रमुख चौक चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसके तहत 35 वाहन चालको को नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया जिसमें अब तक माननीय न्यायालय द्वारा 24 नशेड़ी वाहन चालकों पर 240000 से अधिक रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। 11 उल्लंघन करता वाहन चालकों का प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है।

राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की है की किस शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं नशे की हालत में वहां ना चलाएं यह स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाले हैं जिससे भारी जानमाल की हानि हो सकती है।