CG-ASI हत्याकांड का खुलासा: ग्रामीण को ASI ने भेजा था जेल, बदला लेने ASI की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या...हत्या की हकीकत सुन आप भी हो जाएंगे हैरान...
एएसआई की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। होली के ठीक दूसरे दिन हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर पुलिस ने गांव के ही एक ग्रामीण को अरेस्ट किया हैं। CG-ASI murder case revealed: ASI had sent the villager to jail, in revenge ASI was killed by hitting him with an axe




CG-ASI murder case revealed
नया भारत डेस्क : एएसआई की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। होली के ठीक दूसरे दिन हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर पुलिस ने गांव के ही एक ग्रामीण को अरेस्ट किया हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी को पहले एएसआई ने शराब के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तभी से वह एएसआई से रंजीश रखे हुए था। इसके बाद होली के दिन आरोपी के घर के बाहर से डीजे जब्त करने के बाद आरोपी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने एएसआई की हत्या कर दी।
गौरतलब हैं कि कोरबा जिला के बांगो थाना क्षेत्र में 9 मार्च को थाना परिसर में बने पुलिस आवासीय कालोनी में एएसआई नरेन्द्र सिंह परिहार की लहूलुहान हालत में घर के कमरे में लाश मिली थी।
विवरण – थाना बांगों में पदस्थ मृतक सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार के ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने में कोरबा पुलिस को मिली सफलता विगत 09-10.03.2023 के दरम्यानी रात को सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार की मर्डर होने से थाना प्रभारी बांगो द्वारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों को घटना के संबंध में सूचना दिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड , सायबर सेल के टीम घटना स्थल पर पहुंचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।पुलिस महानिरीक्षक श्री बी एन मीना , बिलासपुर रेंज द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रकरण में थाना बांगो में अपराध क्रमांक 46 / 2023 धारा 458, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकड़ने टीम गठित किये।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड कोरबा एवम बिलासपुर की सयुंक्त सायबर टीम को घटना स्थल का निरीक्षण कर अपने-अपने काम में लग गई। मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रही थी। सयुंक्त सायबर टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी साइबर टीम द्वारा घटना का समय जो रात्रि 12 बजे से सुबह 06:30 बजे के बीच का होने से उस समय का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था जिसमें विश्लेषण के आधार पर संदेही करण गिरी को अडेंटिफाई किया गया ।
संदेही करण गिरी को तलब कर पूछताछ किया गया जो पहले घटना करने से इंकार करता रहा फिर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया , बताया कि मृतक सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा माह दिसम्बर में शराब प्रकरण में जेल भेज दिया था जो करीबन 15-20 दिन जेल में रहना बताया एवं दिनांक 08/03/2023 को होली त्योहार में मोहल्ला में डीजे बजाकर होली त्योहार मना रहे थे तब थाना से मृतक सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आकर रात्रि 09:30 बजे डीजे बंद कराकर डीजे थाना ले गया था तथा दूसरे दिन दिनांक 09.03.2023 को रात्रि 09:30 बजे तक पुलिस वाले डी जे बजाकर होली मना रहे थे, जिसमें परिहार साहब भी शामिल थे जिसे देखकर आक्रोशित होकर आज रात को मर्डर कर के रहूंगा कहकर पुलिस वालों का आना जाना बंद हो जाने के बाद, सूनसान पाकर परिहार साहाब के कमरा के दरवाजा को खटखटाया जैसे ही परिहार साहब दरवाजा खोले तब मुझे ढंग से होली नहीं मनाने दिये और जेल भेज दिये कहकर आक्रोशित होकर मर्डर करने के लिये टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर परिहार साहब को मारकर वहां से भाग गया। घटना कारित करने के बाद नदी के पास झाड़ी में टंगिया को छिपा दिया था जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया।
घटना में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, निरीक्षण घटना स्थल, पीएम रिपोर्ट, जप्तशुदा टांगी, कपडा एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी करन गिरी पिता राजकुमार गिरी उम्र 25 वर्ष साकिन ठिहाईपारा बावापारा कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।