CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार टैंकर ने दशगात्र के बाद नहावन कर लौट रही महिलाओं को रौंदा, एक की मौके पर ही हुई मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश.....
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां ननकट्ठी-दुर्ग से धमधा रोड पर ग्राम रवेली में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। यहां दशगात्र के बाद नहावन कर लौट रही महिलाओं को एक टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।




दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां ननकट्ठी-दुर्ग से धमधा रोड पर ग्राम रवेली में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। यहां दशगात्र के बाद नहावन कर लौट रही महिलाओं को एक टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सवाना बाई देवांगन (70) अपनी देवरानी के दशगात्र के नहावन कार्यक्रम में शामिल होने पास के तालाब में गई थी। नहाने के बाद वहां से गांव की सभी महिलाएं एक कतार में सड़क किनारे चलकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर सवाना बाई को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और चक्काजाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।