पचपेड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता महीनो से फरार दहेज़ प्रताणना के मामले में जांजगीर से आधी रात धर्मेंद्र साहू को किया गया गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर




मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रिपोर्ट में बताया की मैं वर्तमान में केंवटाडीह टांगर में अपने मां पिता लोचन प्रसाद साहू के साथ रहती हूं। घरेलु काम करती हूँ। मेरी शादी जाजगीर निवासी कांसी राम साहू के पुत्र धर्मेन्द्र साहू के साथ दिनांक 13.05.2022 को सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी शादी के बाद मैं अपने ससूराल जांजगीर गयी तो शादी के बाद से मेरा पति धर्मेन्द्र साहू,ससूर कांशीराम सास गणेशी बाई साहू अपने मायके से दहेज कम लायी है पुराना बुलट को दिये है तथा टिना टोकरी लोकल सामान दिये है तथा तुम मायके से हार लेकर नही आयी हो कहते आये दिन गाली गलौच तंग तुफान धमकी चमकी देने लगे फिर मैं अपने मायके ग्राम केंवटाडीह टांगर आयी तो मेरा पति वहां भी आकर मुझे जान से मारने की धमकी देते चले गये जिससे मैं मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान हू के संबंध में लिखीत आवेदन थाना पचपेड़ी में दी थी जो मुझे महिला परामर्श केन्द्र बिलासपुर जाने की सलाह दिये थे वहां गयी आवेदन दी तो मेरे ससूराल सास, ससूर, पति के नाम
महिला थाना से नोटिस भेजे उसमें भी उपस्थित नहीं हुए जिसके संबंध में थाना आकर आवेदन देती हूं कार्यवाही किया जाये तब पचपेड़ी पुलिस ने गुरुवार दिनांक 09,11,23 को धर्मेंद्र साहू को दुकान बढ़ाते रात तक़रीबन 10 बजे धर दबोचा मालूम हो की सास और ससुर को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दिया हुआ है इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी व् विद्या सागर खटकर मौनिक लाल लहरे ए एस आई ओम प्रकाश खुट्टे की सराहनीय योगदान रहा
IPC की इन धाराओं के तहत हुई कार्यवाही
498 A
506 B
34