Chhattisgarh: पहली से 8वीं तक के छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा... शिक्षा विभाग का आदेश... पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को फेल नहीं करने के निर्देश.... देखें आदेश.....
Chhattisgarh Education Department Instructions not fail students class 1st 8th




Chhattisgarh Education Department Order, Instructions not to fail students from class 1st to 8th
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने कक्षा पहली से आठवीं तक के परीक्षा संचालन एवं शिक्षकों के उपस्थिति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा और सर्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है। कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रूप से वर्तमान शिक्षा सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। (Chhattisgarh Education Department Instructions not fail students class 1st 8th)
कहा गया है की प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत् मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे के लिए यही नीति लागू रहेगी। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपने आदेश कमांक एफ 3-2/2016/ 20-तीन दिनांक 12.10.2021 में लेख अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक वृद्धि की गई है। (Chhattisgarh Education Department Instructions not fail students class 1st 8th)
आगामी शैक्षणिक सत्र 01 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य हेतु प्रारंभ किये जाने के निर्देश हैं। दिनांक 15 अप्रैल 2022 के बाद छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नही होगी, पालक चाहें तो अपने पाल्यों को अध्यापन हेतु विद्यालय भेज सकते हैं, परन्तु शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। अतः समस्त संयुक्त संचालक एवं सर्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी तदाशय के संबंध में अपने अधीनस्थ संस्थाओं/ कार्यालयों को उपरोक्तानुसार जानकारी से अवगत कराते आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। (Chhattisgarh Education Department Instructions not fail students class 1st 8th)