SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा.... पहले से बढ़ गई FD की ब्याज दरें.... चेक करें लेटेस्ट रेट्स......

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा.... पहले से बढ़ गई FD की ब्याज दरें.... चेक करें लेटेस्ट रेट्स......

...

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था। बैंक ने एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने इस अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब एसबीआई एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 फीसदी की बजाय 5.1 फीसदी ब्याज देगा। एसबीआई 5-10 साल की अवधि के FD पर सबसे ज्यादा 5.40 फीसदी की दर से ब्याज देता है। इस अवधि के लिए बैंक सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज देता रहा है।

देखें एफडी की नई दरें- 

अवधि       ब्याज दर   सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-45 दिन     2.90% 3.40%
46-179 दिन   3.90% 4.40%
180-210 दिन     4.40% 4.90%
211 दिन से 1 साल के कम       4.40% 4.90%
1 साल 1 दिन से 2 साल के कम     5.00% 5.60%
2 साल 1 दिन - 3 साल      5.10% 5.60%
3 साल 1 दिन - 5 साल      5.30% 5.80%
5 साल 1 दिन - 10 साल     5.40% 6.20%

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। HDFC Bank ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की FD पर 5.2% ब्याज मिलेगा। 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4% और 5 साल 1 दिन और 10 साल की FD पर 5.6% मिलेगा। एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज देगा।