डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

भीलवाड़ा। शहर में जैन मुनि आचार्य महाश्रमण के तेरापंथ नगर में चातुर्मास कार्यक्रम हेतु भीलवाड़ा आगमन को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व संदिग्ध बदमाश व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेशा नुसार गठित विशेष टीम ने अपने मजबूत मुखबिर तंत्र व फील्ड आसूचना संकलन का प्रयोग करते हुये तेरा पंथ नगर में जैन धर्मा लम्बियों के साथ रात्रि में महिलाओं की सहायता से डकैती करने की योजना बनाते हुये मध्यप्रदेश के 06 शातिर बदमाशों को गिरफतार किया है।

यह था मामला:-

थानाधिकारी थाना सिटी कोतवाली मय जाप्ता के जैन मुनि आचार्य महाश्रमण महाराज के तेरा पंथ नगर में मंगल प्रवेश के दौरान रात्रि गश्त हेतु रवाना होकर तेरा पंथ नगर में पहुंच लगे हुये जाप्ते को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहां से रवाना हो जाप्ता चैक करते हुये  20 जुलाई को समेलिया रेल्वे अंडरब्रिज के पास पहुंचे कि जैन मुनि के दर्शनार्थी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति व एक औरत द्वारा एसएचओ को सूचना दी कि समेलिया हरणी महादेव रोड पर अंधेरे में एक कूजर कार खड़ी है जिसमें 02-03 व्यक्ति बैठे हुये हैं एवं तीन औरतें बाहर रोड़ पर खड़ी हुई है जिनमें एक औरत द्वारा हाथ का इशारा देकर हमारी मोटरसाइकिल को रूकवाने की कोशिश की हमारे द्वारा बाईक नहीं रोकी तो कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा कार से अचानक उतरकर दौड़कर हमारी मोटरसाइकिल रोकने के लिये रोड पर रस्सी फेंकी। 
जो हम मुश्किल से बचकर निकलकर आये हैं। बदमाश व्यक्तियों द्वारा औरतों को रोड़ पर आगे करके तेरा पंथ नगर में चल रहे जैन धर्मावल्बियों के कार्यक्रम में आने जाने वाले राहगीरों के साथ योजनाबद्ध तरीके से लूट करने के लिये उक्त आदमी व औरतें बैठे हुये हैं। जो कोई गम्भीर वारदात करने की फिराक में है। मिली सूचना पर सूचना की तस्दीक हेतु एसएचओ मय जाप्ता जीप, जीप की उपर की लाईट बंद करके रवाना हो समय करीब 04.15 एएम पर समेलिया हरणी महादेव रोड़ पहुंचा तो पाया कि अंधेरे में जीप की रोशनी में तीन औरतें रोड़ पर खड़ी दिखायी दी। जिनके द्वारा पुलिस जीप को भी रोकने के लिये हाथ का इशारा दिया जिस पर एसएचओ व जाप्ता द्वारा खड़ी औरतों व पास में खड़ी सफेद रंग की कूजर गाड़ी नं  एमपी -09 - टीबी -0158 में बैठे 03 व्यक्तियों को ज्यों का त्यों रहने की हिदायत कर घेरा डालकर पकड़ा जाकर नाम पता पूछा तो सभी व्यक्ति घबरा गये।  जिनके पास कोई हथियार, संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने से सावधानी पूर्वक चैक किया गया तो एक व्यक्ति द्वारा पहनी हुई शर्ट के नीचे पेंट में एक धारदार चाकू काले रंग का कवर लगा हुआ दबाये हुये मिला। दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर शर्ट के नीचे कमर के बायीं तरफ पेंट में एक लोहे की काले रंग का कवर लगी चाकूनुमा लोहे की गुप्ती मिली जिसका कवर खोलने पर तेज धारदार पायी गयी। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति के पास एक काले रंग का रस्सा व एक सफेद टार्च पायी गयी। उक्त बदमाशान आदमियों व औरतों द्वारा अपने पास डकैती की पूर्ण तैयारी के साथ सामग्री रखना एवं बाहरी राज्य से प्लानिंग के साथ डकैती डालने के लिये पूरी तैयारी के साथ आना एवं डकैती की पूर्ण रूप से योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करना दण्डनीय अपराध करना पाये जाने से सभी 06 आरोपियों को गिरफतार कर अपराध धारा 399 ,402 भादस में मामला दर्ज किया गया।

इन आरोपियो को किया गिरफ्तार :-

1-रोहित सोनारकर पुत्र  राजूसोनारकर( 20)निवासी भूरी टेकरी , के -303 , मानवता नगर आइडिया मल्टी , बंगाली चौराहा पुलिस थाना कनाड़िया , इन्दौर ( मध्यप्रदेश ), 2-अतीश सोनारकर पुत्र  अशोक सोनारकर ( 25) साल निवासी सी -32 , आइडिया मल्टी , भीमनगर थाना राजेन्द्रनगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश ।
3-शंकर प्रधान पुत्र  मोहन प्रधान ( 26 )साल निवासी मकान नं. 103 भीमनगर पुलिस थाना राजेन्द्रनगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश, 4-श्रीमती लता किशन पत्नि किशन साकते पुत्री अशोक सोनारकर ( 30) साल निवासी सी -32 , आइडिया मल्टी , भीमनगर थाना राजेन्द्रनगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश। 5-नीतू उर्फ निशा सोनारकर पुत्री  अशोक सोनारकर  (20)  निवासी निवासी सी -32 , आइडिया मल्टी , भीमनगर थाना राजेन्द्रनगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश । 6-शशिकला उर्फ शशन पुत्री अशोक सोनारकर ( 23) साल निवासी सी -32 , आइडिया मल्टी , भीमनगर थाना राजेन्द्रनगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश 

ये थे टीम मे शामिल:-

कोतवाली थाना प्रभारी डीपी दाधीच, मोरपाल उ.नि., शंकर लाल हैड कानि.,  ताराचंद हैड कानि., प्रदीप कुमार कानि., संजय कुमार कानि., बीरबल राम कानि., गोरखाराम कानि., धर्मवीर सिंह कानि., प्रदीप कानि, भूपेन्द्र कानि., राजवीर कानि, मनोज शर्मा महिला कानि. आदि शामिल थे।