प्रोबेशनर आरपीएस मेघा गोयल ने शहर कोतवाल का किया कार्यभार ग्रहण




भीलवाड़ा। आरपीएस (प्रो.) मेघा गोयल ने सिटी कोतवाली थाने की कमान संभाली। मेघा गोयल की कार्यशैली को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने फिर सौंपी कोतवाली थाने की कमान। विदित रहे कि ट्रेनिंग के दौरान सिटी कोतवाली सहित सदर थाने की थानाधिकारी रह चुकी है आरपीएस गोयल। मीडिया से बात करते हुए गोयल ने बताया कि अपराधियों पर शिंकजा कसा जाएगा। पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय हर हाल में करेंगे चरितार्थ।