कोलेंग काचीररास पारा के ग्रामीणों ने बत्तर सड़क का विडियो भेज कर किया अपना दर्द बयां, जिला प्रशासन को नहीं है कोई होश - आप नेता नरेन्द्र भवानी




कोलेंग काचीररास पारा के ग्रामीणों ने बत्तर सड़क का विडियो भेज कर किया अपना दर्द बयां, जिला प्रशासन को नहीं है कोई होश - आप नेता नरेन्द्र भवानी
कोलेंग काचीर रास पारा कि सड़क बत से बत्तर, जिला प्रशासन को समस्या का निवारण हेतु दिया गया था ज्ञापन बावजूद कोई देखने वाला नहीं - आप नेता नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा है कि कोलेंग क्षेत्र ग्राम पंचायत मुंडागढ़ के काचीररास पारा का है सड़क पहुँच मार्ग बेहद बेकार है बत से बत्तर है ! लोग परेशान है आवागमन बंद है बड़ी मसक्कत करके लोग आना जाना कर है बावजूद जिम्मेदार नेता जिम्मेदार अधिकारी मौन है बेहद निंदनीय !
जबकि इसी पहुँच मार्ग का निर्माण पहले हो जाना था बावजूद कोलेंग मावळीगुडी से काचीररास पारा का सड़क निर्माण पर भ्रष्टाचार हो गया लाखों रुपय खा लिया गया जांच किये अपील बावजूद कोई जांच नहीं कम से कम आम लोगो का जीवन भला हो कृपया करके सड़क निर्माण का काम किया जाए !