CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा भीक्षुओ को भोजन पैकेट वितरण किया गया..सिग्नल चौक,हनुमान मंदिर, भद्रकाली मंदिर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:07 जुलाई से 11 जुलाई को Boston में होने वाली International convention में पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल District 3233C के गवर्नर की शपथ लेंगे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की शपथ के अवसर पर खुशी मनाने और भूख के ख़िलाफ़ लड़ाई मे बदलाव लाने के लिए डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स को इस नेक कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है
जिसके तहत बेमेतरा लायंस क्लब सिटी द्वारा 8 जुलाई को लायंस क्लब बेमेतरा.सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा एवं समस्त पदाधिकारियों के उपस्थिति में सिग्नल चौक हनुमान मंदिर भद्रकाली मंदिर के पास बैठे भिक्षुओ को भोजन पैकेट वितरण किया गया आपको बता दें कि हमेशा की तरह लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं
इस अवसर सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लांयस क्लब बेमेतरा, डा.विनय ताम्रकार,शत्रुहन साहु कोषाध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी,प्रकाश शितलानी घनश्याम अग्रवाल , लूणकरण गांधी,घासीराम वर्मा कोमल चंद जैन रितेश तापड़िया, दीपक हीरानी संजू जैन,उत्तमचंद माहेश्वरी, लालू मोटवानी ,दिनेश पटेल ,मनोज गंगवानी ,लालू संतवानी,रश्मि ताम्रकार एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे