सुकमा - राशन कार्ड पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे....




सुकमा -नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिनपा ,जगरगुंडा के कुंदेड़ और सिलगेर जैसे अतिसंवेदनशील गांवों के ग्रामीणों ने बीते दिनों प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके बाद कांकेरलंका में सुविधा शिविर लगाया गया था।
सिलगेर जैसे अतिप्रभावित क्षेत्र वा उसके आसपास के अन्य गांवों के लोगो को आधार कार्ड,आयुष्मान हेल्थ कार्ड,राशन कार्ड आदि बनवाने में सुविधा हो इसलिए जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा सारकेगुड़ा में तीन दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन किया गया है, मंगलवार से शुरू हो कर आगामी 2सितंबर तक सुविधा शिविर जारी रहेगा।
इस सुविधा शिविर के लगने से लोगो में काफी खुशी देखने को मिल रही है,लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेते नजर आ रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में सिलेगर,चिमलिपेंटा, सूरपनगुडा, गोंदपल्ली ग्राम के ग्रामीण पहुंच रहे है।
जिले के अधिक से अधिक ग्रामीणजन सरलता से आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , राशन कार्ड इत्यादि बनवा सकें और विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ ले सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में आने वाले लोगो को कोई कमी ना हो इसलिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है
शिविर स्थल तक ग्रामीणों के आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए शिविर में आने वाले ग्रामीणों के लिए वाहन और खाने,रहने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
सारकेगुड़ा सुविधा शिविर में कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा भी पहुंचे और शिविर का जायजा लिया,ग्रामीणों से बातचीत की और शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी दी ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने से बचे।
जिन लोगो का राशन कार्ड बन गया है उन्हे स्वयं जनपद उपाध्यक्ष देवा ने लोगो को वितरण भी किया जिससे पाकर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।