CG:मैं खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की मजबूत दावेदार होने वजह से पार्टी से निलंबित हूं - लुकेश्वरी जंघेल...कुछ लोगो के राजनीतिक षडयंत्र की वजह से अब तक निलंबित हूं जबकि पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को पद दिया जा रहा

CG:मैं खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की मजबूत दावेदार होने वजह से पार्टी से निलंबित हूं - लुकेश्वरी जंघेल...कुछ लोगो के राजनीतिक षडयंत्र की वजह से अब तक निलंबित हूं जबकि पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को पद दिया जा रहा
CG:मैं खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की मजबूत दावेदार होने वजह से पार्टी से निलंबित हूं - लुकेश्वरी जंघेल...कुछ लोगो के राजनीतिक षडयंत्र की वजह से अब तक निलंबित हूं जबकि पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को पद दिया जा रहा

संजू जैन:7000885784
जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन ने कहा- लुकेश्वरी सहित अन्य लोगों के निलंबन का मामला प्रदेश भाजपा के अंदर का हैं, इसमें हमारा कोई दखल नहीं

खैरागढ़ :पूर्व भाजपा नेत्री लुकेश्वरी जंघेल ने भाजपा नेता का नाम लिये बगैर उनके खिलाफ़ बड़ा आरोप लगाते हुये कहा है कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की मजबूत दावेदार  होने की वजह से मैं भाजपा से निलंबित की गई हूं , उन्होंने कहा कि कुछ लोगो के राजनीतिक षडयंत्र की वजह से अब तक मैं भारतीय जनता पार्टी से निलंबित हूं जबकि पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को पद दिया जा रहा है. पूर्व भाजपा नेत्री श्रीमती लुकेश्वरी जंघेल ने कहा कि अरुणा सिंह ने विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और एक तरह से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रही पर कुछ दिन पूर्व जिला केसीजी महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की जारी हुई सूची में अरुणा सिंह को जिला केसीजी भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री बना दिया गया है और उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद जिला भाजपा महिला मोर्चा संगठन में जगह दी गई है पर मुझे कुछ लोगों के राजनीतिक षडयंत्र और क्योंकि मैं भी विधानसभा चुनाव की दावेदार हूँ इसलिये पार्टी से निलंबित हूं. लुकेश्वरी ने अपने द्वारा जारी बयान में कहा कि अरुणा बनाफर सिंह निर्दलीय विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ी है फिर भी उनको जिला महिला मोर्चा मंत्री पद दिया गया वही दूसरी ओर मेरे  गांव बूथ क्रमांक 117 में 250 वोट से भाजपा आगे रही और विधानसभा उपचुनाव में सर्वाधिक वोट से बूथ जीत व मेरे निवास स्थान के आसपास गांव में कई राउंड की गिनती में भाजपा आगे रही फिर भी मुझे संगठन द्वारा निलंबित करना किसी राजनीतिक षडयंत्र की ओर इशारा करता है. श्रीमति लुकेश्वरी जंघेल ने जारी बयान में कहा कि उनका नाम विधानसभा दावेदार के रूप में उपचुनाव 2007-08 में महिला दावेदार के रूप में भी आगे रहा था पर उस वक्त उम्र कम हो जाने और 25 वर्ष उम्र नहीं होने की वजह से उन्होंने खुद मना कर दिया और उसके बाद भी हर विधानसभा चुनाव में लगातार जीतने योग्य महिला प्रत्याशी के उनका नाम आगे रहा है पर टिकट नहीं मिल पाई और फिर भी मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिये हर चुनाव में लगातार काम किया उपचुनाव मे किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं देने के बाद भी पार्टी प्रति समर्पित हो पूरी निष्ठा से काम की हूँ और आगे भी संगठन हित मे काम करूंगी 

====

लुकेश्वरी जंघेल के लगाये गये आरोप को लेकर इस मामले में जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि लुकेश्वरी जंघेल सहित अन्य लोगों का निष्कासन प्रदेश भाजपा द्वारा किया गया है इसलिए उसका निराकरण भी प्रदेश भाजपा करेगी इसमें हमारा कोई दखल नहीं है.