खुलासा:दोस्त ही निकला हत्यारा,हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था




बेमेतरा(थानखम्हरिया)-थानखम्हरिया व तहसील क्षेत्र के ग्राम टिपनी से बनरांका मार्ग पर हुए युवक की हत्या का खुलासा हो गया है
मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा मामूली विवाद पर अपने दोस्त पर चाकू से ताबङतोङ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना दिनांक 22 जुलाई को करीब रात 10 बजे आरोपी युवक हत्या कर फरार हो गया था तथा पुलिस गस्त के दौरान रात मे ही मारो पुलिस के हत्थे चढ गया।आरोपी सरजू गंधर्व व मृतक सुरेश साहु एक ही गांव के चिखली का रहने वाले है तथा दोनो वाहन चालक है और एकसाथ रात मे घर लौटा करते थे
संभवतः शराब के नशे मे बीच रास्ते पर दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और संगीन घटना को अंजाम दे दिया
रात्रि गस्त के दौरान थानखमहरिया क्षेत्र के हत्या के आरोपी सरजू गंधर्व को मारो में पकड़ा गया।
एसआई आर के कश्यप प्रभारी
गस्त में प्र आर रघुवीर सिंह 34,
आर अजय बंजारे 355,
आर मोतीलाल जायसवाल 200,
आर दीपक साहू 417 का विशेष योगदान रहा।