05वे दिन भी जारी है सफ़ाई कर्मचारियों का हड़ताल, जनसभा करेगी श्रम विभाग के संसदीय सचिव के कार्यालय का घेराव




मेडिकल कॉलेज / हॉस्पिटल के महिला सफ़ाई कर्मचारियों के हड़ताल का पांचवा दिन ; सफ़ाई व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त मरीज़ व परिजन हो रहे परेशान लेकिन प्रबंधन व कलेक्टर को नही है चिंता
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग मुख्यालय में 2012 से संचालित चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में तब से सफ़ाई व्यवस्था संभालने वाली महिला कर्मचारियों को शासन द्वारा तय न्यूनतम वेतनमान से कम भुगतान किया जा रहा है।
जनसभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार विगत 06 माह से आंदोलन कर रहे हैं। विगत 05 दिनों पूर्व कर्मचारी मांग पूरा नही होने पर हड़ताल पर चले गए हैं। जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने बताया कि श्रम कानूनों के तहत पूरी सुविधा मिलने तक संघर्ष अभी जारी रहेगा, और जल्द जगदलपुर विधायक जोकि श्रम विभाग के संसदीय सचिव हैं इस कारण उनके अंसनवेदनशील रवैय्ये के कारण उनके कार्यालय का घेराव किया जावेगा।