CG:साजा विधानसभा क्षेत्र कातलबोड़ में मंडई मेला व राऊत नृत्य प्रतियोगिता वेशभूषा के साथ.... जो शानदार लगातार 09 वां वर्ष से आयोजित हो रहा है साथ ही लोकार्पण एवं भूमिपूजन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.....इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ...कार्यक्रम 22 जनवरी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरिया के आश्रित ग्राम कातलबोड़ में मंडई मेला व राऊत नृत्य प्रतियोगिता वेशभूषा के साथ जो शानदार लगातार 09 वां वर्ष से आयोजित हो रहा है साथ ही लोकार्पण एवं भूमिपूजन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया हैसमय 02 बजे दिनांक 22 जनवरी दिन रविवार और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे एवं अध्यक्षता दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,विशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे,एवं समस्त अतिथि बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, बेमेतरा,जितेन्द्र उपाध्याय पुन्नीलाल पटेल,श्रीमती पूर्णिमा सालिक राम साहू,शिवा ध्रुर्वे,नारद पटेल,सागर पटेल, संतोष वर्मा,चेतन वर्मा,चंद्रशेखर पटेल, सागर पटेल, आधार पटेल, विशनाथ वर्मा,खेदू साहू , मनोज साहू, दुर्गेश पटेल,धनसिंह पटेलभवानी पटेल,मनोज वर्मा, दीनबन्धु साहू ,थारेन वर्मा लीला बिलास पटेल, ओम प्रकाश कश्यप, मोहन वर्मा,मन्नू पटेल,पवन वर्मा, जगेश्वर साहु
सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका अलका चंद्राकर की प्रस्तुति
सरंक्षक सुरेश दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवरबीजा साजा बेमेतरा:प्रेषक गुनेश पटेल व कांग्रेस कार्यकर्ता कातलबोड़