घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपीयो को किया गिरफ्तार ....आपसी रंजिश के चलते आरोपीयो ने बांस के डंडा व हाथ मुक्का से प्राण घातक हमला कर पहुचाया चोट ...घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन छोटा हाथी को बरामद कर किया गया जप्त ...घटना बाद फरार दो आरोपीयो का पता तलाश जारी..पीडित बिरनपुर का रहने वाला ..मामला सहासपुर लोहारा थाना का




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रार्थी नोहर साहु पिता घना राम साहु ग्राम बिरनपुर थाना साजा जिला बेमेतारा द्वारा दिनांक 29/07/23 को रिर्पोट दर्ज कराया कि ग्राम बिरनपुर मे रहता है मजदुरी का काम करता है विगत 04 वर्ष से प्रार्थी मंगलु साहु निवासी सिंघनगढ के हॉटल मे मजदुरी का काम करता था कि आज दिनांक 29/07/23 को ग्राम चिल्फी थाना साजा के साप्ताहिक बाजार मे प्रार्थी व इसका छोटा भाई डिगेश साहु हॉटल खोलकर समोसा भजिया बेच कर शाम रात्रि वापस अपने मोटर सायकल एच एफ डिलक्स से घर ग्राम बिरनपुर आ रहे थे मोटर सायकल को प्रार्थी चला रहा था कि रात्री 08/00 बजे ग्राम गगरिया खम्हरिया नाला के पास रोड मे संजय साहु , आरिफ खान ,मंगलु साहु व सुनील साहु सभी निवासी सिंघनगढ इसे रोकने हेतु हाथ से इशारा किये प्रार्थी मोटर सायकल नही रोका बल्कि धीरे धीरे आगे बढने लगा कि पीछे से संजय साहु व आरिफ खान अपने मोटर सायकल से आये और एक राय होकर इसे व इसके भाई डिगेश का हत्या करने की नियत से हॉटल खोलकर मंगलु साहु के हॉटल धंधा को चौपट कर रहा है कहते मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुय संजय साहु प्राणघातक हमला करते हुए बांस के डण्डा से जोर से इसके पीठ को मारा जिससे प्रार्थी व इसका भाई मोटर सायकल से डगमगाते हुये रूके, रूकने पर संजय साहु व आरिफ खान आज तुझे जिन्दा नही छोडेगे कहते संजय साहु डण्डा एंव आरिफ खान हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा चार पहिया वाहन से पीछे से आकर मंगलु साहु एंव सुनील साहु वाहन से उतर कर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये मंगलु साहु ने संजय साहु के हाथ से बांस के डंडा को छिनकर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करते हुये इसके छोटे भाई डिगेश साहु को आज तुझे भी जिन्दा नही छोडुगा कहते हुये डिगेश के सिर के बीच को एंव दोनो हाथ कलाई को मारा तथा संजय , सुनील व आरिफ खान हाथ मुक्का से इसे व इसके भाई को मारपीट किये है रोड मे आने जाने वालो को देखकर दोनो को अधमरा कर वहा से चारो भाग गये उसी दरमियान ग्राम गगरिया के गेंदलाल रोड मे प्रार्थी लोग को गिरे पडे हालात मे देखकर ग्राम सिंघनगढ के भगवानी साहु को बताया जो भगवानी ने इसके मां, मामा संतोष साहु , फत्ते साहु को घटना की जानकारी दिया मंगलु साहु , सुनील साहु , संजय साहु व आरिफ खान के द्वारा मारपीट करने से इसके दाहिना गाल , दाहिना हाथ कलाई व पंजा , सिर के पीछे हिस्सा मे एंव इसके छोटा भाई के सिर बीच मे दोनो हाथ कलाई मे चोट लगकर खुन बह रहा है रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 163/23 धारा 307,294,34 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा तत्काल वरिष्ट अधिकारीयो को घटना की सुचना दिया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल अलग अलग टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपीयो के पता तलास हेतु टीम लगाया गया जो आरोपीयो के मिलने के संभावित स्थानो मे दबिश दिया गया जिसके कारण दो आरोपीयो 01. संजय साहु पिता मनोज साहु उम्र 20 साल 02. सुनील साहु पिता रामजी साहु उम्र 19 साल साकिनान सिंघनगढ थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जिन्हे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया घटना मे सामिल दो अन्य आरोपीयो का पता तलाश जारी है।