Lakhanpur News :स्वास्थ्य मंत्री ने किया नवनिर्मित उप अभियंता कार्यालय का उद्घाटन 31 गाँव के 6500 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
Health Minister inaugurated the newly constructed Deputy Engineer office, 6500 consumers of 31 villages will be benefited




लखनपुर- सरगुजा जिले के लखनपुर के ग्राम पंचायत लटोरी में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को लखनपुर तहसील के ग्राम लटोरी में नवनिर्मित उप अभियंता कार्यालय का उद्घाटन किया इस कार्यालय के बन जाने से आसपास के 31 गांवों के करीब 6500 उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों तक सुविधा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं कोई अन्य क्षेत्र क्यों न हो। सरकार की मंशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचाने की है जिसके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी कड़ी में लटोरी में विद्युत वितरण केन्द्र की शुरूआत की गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने में सुविधा होगी तथा बिजली संबंधित अन्य कार्यों में भी सहूलियत होगी इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि
विक्रमादित्य सिंह , जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कृपा शंकर गुप्ता जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंहदेव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, , एल्डरमैन शराफत, अली नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल , मुजीब खान शैलेंद्र गुप्ता मुकेश सिंह पार्षद अशफाक खान , जगरूप यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , अशोक अग्रवाल राम सुजान दिवेदी , इरशाद खान (पप्पू) गप्पू खान , पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद , उत्कर्ष पांडे , सीएसपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक एपी सिंह, सहायक अभियंता आरपी मिश्रा जे ई अधिकारी शादाब अहमद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे