वहां के निवासियों की स्वास्थ्य चिंता करते हुए आज से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाने का निश्चय किया गया...




वहां के निवासियों की स्वास्थ्य चिंता करते हुए आज से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाने का निश्चय किया गया...
जगदलपुर : 27 अक्टूबर 2024 रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भारत माता व्यावसायी शाखा जो बोधघाट के उद्यान में लगती है अवंतिका कॉलोनी के अटल आवास को सेवा बस्ती के रूप में गोद लिया गया है एवं वहां प्रत्येक रविवार को भारत माता की आरती पिछले फरवरी महीने से लगातार चल रही है वहां के निवासियों की स्वास्थ्य चिंता करते हुए आज से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाने का निश्चय किया गया जिस तारतम्य में आज पहला दिवस रहा जिसमें हमारे डॉक्टर खिलेश्वर सिंह, प्रदीप पांडे, भंवर शर्मा श्रेयांश जैन ने 38 मरीजो की जांच कर निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। यहां स्वास्थ्य शिविर डी वर्मा अधिवक्ता के निवास स्थान पर पर लगाया गया जिसमें उनका एक सरहानीय सहयोग मिला कार्यक्रम में संघ के विभाग सेवा प्रमुख समीर शुक्ला शाखा के स्वयंसेवक दिलीप गोस्वामी, विजय विश्वास, रामनरेश पांडे, राकेश्वर सिंह, अनिल उपाध्याय, विपिन मिश्रा, सुभाष राय, सज्जन सिंह , ओम प्रकाश पटेल, बेनिशिव, अजित सिसोदिया, एवं आसपास की बस्तियों के बहुत से जरूरतमंद लोग स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु उपस्थित हुए।