CG:जिला पंचायत बेमेतरा लिपिक गोविंद नामदेव का जांच रिपोर्ट आया...जांच अधिकारियों द्वारा लिपिक को कुतर्को द्वारा बचाने का प्रयास...




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नारद सिंह राजपूत द्वारा लिपिक गोविंद नामदेव के नियुक्ति में हुई अनियमितता की शिकायत की गई थी जिसका जांच रिपोर्ट नारद सिंह को 15 नवम्बर 22 को डाक से प्राप्त हुवा जांच रिपोर्ट अवलोकन करने पर जिला पंचायत जांच अधिकारियों द्वारा गोविंद नामदेव को स्पष्ट रूप से बचाते हुए प्रतीत हो रहा है जांच रिपोर्ट में कुतर्को का सहारा लिया गया है या नए सिरे से किसी कूटरचित अभिलेखों के सहारा लेने की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता जांच अधिकारियों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 03 के पद को समकक्ष मानते हुए गोविंद नामदेव को सहायक ग्रेड 03 में डाटा एंट्री ऑपरेटर में मिले अनुभव लाभ को सही माना जब डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 03 समान पद थी तो नियुक्ति के समय विज्ञापन में अलग से डाटा एंट्री और सहायक ग्रेड 03 के पद की अलग अलग ब्याख्या करते हुए पृथक पद क्यो निकाला गया जब नवागढ़ में गोविंद नामदरेव की नियुक्ति डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर हुई थी तो सहायक ग्रेड 03 का अनुभव प्रमाणपत्र कैसे जारी हुवा दोनो पद का काम और वेतनमान अलग अलग है नारद सिंह ने जांच अधिकारियों के विरुद्ध चीफ सेक्रेटरी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के पास शिकायत करने की बात कही अपेक्षित कार्यवाही नही होने पर हाई कोर्ट के दरवाजा खटखटाने की भी बात कही जांच नारद सिंह राजपूत ने जांच अधिकारियों द्वारा नामदेव को बचाने साजिश रचने का आरोप लगाया साथ ही बहुत जल्द डीईओ कार्यालय के साजिश के भंडाफोड़ होने तरह जिला पंचायत के साजिशों के भांडाफोड़ की बात कही नीता साहू का फर्जी ट्रांसफर और पूर्व सीईओ प्रकाश मेश्राम को कैसे साजिश करके बचाया गया इन सबका पर्दाफाश बहुत जल्द होने वाली है