CG:स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला में मनाये हरेली पर्व बड़े धुमधाम से..स्कुल परिसर में किया गया वृक्षारोपण...बेरला.SDM एवं बेमेतरा.DEO ने.किये वृक्षारोपण

CG:स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला में मनाये हरेली पर्व बड़े धुमधाम से..स्कुल परिसर में किया गया वृक्षारोपण...बेरला.SDM एवं बेमेतरा.DEO ने.किये वृक्षारोपण
CG:स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला में मनाये हरेली पर्व बड़े धुमधाम से..स्कुल परिसर में किया गया वृक्षारोपण...बेरला.SDM एवं बेमेतरा.DEO ने.किये वृक्षारोपण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला): स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश अनुसार बेरला स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी हरेली पर्व मनाया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के वृक्ष जाम,नीलगिरी,बरगद अन्य वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बच्चों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के  बारे में जानकारी दी साथ ही साथ गेड़ी,फुगड़ी,खोखो अन्य परियोगिता हुई।।

 कार्यक्रम के मुख्यातिथि संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (रा),अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, नगर पंचायत अध्य्क्ष रासबिहारी कुर्रे,नगर पंचायत उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू,सभापति राजेश दुबे,सुनील जैन,प्रमोद गौसेवक, पी आर सिन्हा, विजय जैन, स्कूल स्टाफ से शाला प्रभारी अनुराधा नोमिनी, सुचित्रा गुप्ता, अन्य उपस्थित रहे।। एवं मेहंदी, ड्राइंग, फुगड़ी प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्याक्रम सुवा नृत्य  हुआ