स्व पं. दीनदयाल के जन्मदिवस पर भाजयुमो लखनपुर ने किया साफ सफाई।

स्व पं. दीनदयाल के जन्मदिवस पर भाजयुमो लखनपुर ने किया साफ सफाई।

लखनपुर//✍️सितेश सिरदार

 

सेवा ही समर्पण पखवाड़ा अन्तर्गत आज 25 सितंबर दिन शानिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल लखनपुर द्वारा स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हनुमान चौक गुदरी बाजार चौक लखनपुर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा झाड़ू लगाकर हनुमान मंदिर परिसर व गुदरी बाज़ार चौक में साफ सफाई की गई तत्पश्चात भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता के विचारों और उनके द्वारा समाज के लिए किए त्याग का स्मरण किया गया। इस दौरान अभिमन्यु सिंह, कैलाश चौधरी, महेश्वर राजवाड़े, हर्ष वर्धन पांडेय, अभिषेक साहू, दिव्यांश गुप्ता,सृजल साहू, अक्षय गुप्ता, त्रिशान्त दास, शिवनाथ प्रजापति, जीत नारायण राजवाड़े, राम मूर्ति दास महंत सहित अन्य कायकर्ता उपस्थित रहे।