बीजा में ना आंधी आया ना तूफान उसके बाद भी बरगद का बहुत पुराना पेड़ जड़ सहित उखड़ कर निकला,बिजली खंभा टुटा बिजली आपूर्ति बंद...शनिवार को शाम को लगा बिजली खंभा

बीजा में ना आंधी आया ना तूफान उसके बाद भी बरगद का बहुत पुराना पेड़ जड़ सहित उखड़ कर निकला,बिजली खंभा टुटा बिजली आपूर्ति बंद...शनिवार को शाम को लगा बिजली खंभा


========
संजू जैन
बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीजा में शुक्रवार शाम को वार्ड क्रमांक06 में बहुत पुराना बरगद का पेड़ जड़ सहित निकला 

बता दे शुक्रवार को ना आंधी आया ना तूफान उसके बाद भी बरगद का बहुत पुराना पेड़ जड़ सहित उखड़ कर निकला,जो बिजली खंभा में जा गिरा जिससे दो बिजली खंभा टुटकर गिरा जिससे शुक्रवार से बीजा वार्ड क्रमांक 06 में  बिजली आपूर्ति बंद रहा जो शनिवार को शाम को लाइन आया 

ज्ञात हो कि आंधी तूफान नही आया उसके बाद भी इतना बड़ा बरगद का पेड़ गिरना पुरे चर्चा का विषय बना रहा