कार्यकर्ता सम्मेलन मे जुटे ब्लाक के काग्रेसी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओ ने कहा मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी...




धमतरी नगरी....ब्लाक काग्रेस कमेटी ने नगरी साहू सदन मे मिटिग आयोजित कर कार्यकर्ताओ को चुनाव मे कार्य करने जिम्मेदारी दी व साथ ही सभी जोन सेक्टर को अपने क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत करने दिशा निर्देशित किया जहा कार्यक्रम मे वरिष्ट व सक्रीय कार्यकर्ताओ मे एकजुटता थी
ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू व जिला प्रवक्ता कमलेश मिश्रा ने बताया की कार्यकर्ताओ मे एकजुटता लाने ब्लाक काग्रेस कमेटी सक्रीय हो गई थी जो लगातार वरिष्ट कार्यकर्ताओ के संपर्क मे थी और जैसे ही काग्रेस ने पार्टी से टिकट जारी की उसके बाद सभी एकजुट हो गये व सभी ने पार्टी के साथ एकजुटता से कार्य करने जुट गये जहा कार्यर्ताओ मे आज पुराने से पुराने कार्यकर्ता अपने आप जुड कर अपनी जवाबदारी से कार्य करने तत्परता दिखा रहे जो आज हमारे लिये गर्व की बात है आज सभी लोग जान गये है की काग्रेस की सरकार ही किसानो की हितैषी है जो हमेशा किसानो व मध्यम वर्ग के लिये कार्य कर रही जिसका आज हम कार्यकर्ताओ को फायदा मिल रहा जहा प्रमुख रूप से डा लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की काग्रेस पार्टी ने मुझे इस क्षेत्र से विधायक बनाया जहा हम ने पाच साल तक इस क्षेत्र की सेवा की यहा की प्रमुख समस्याओ का समाधान किया जहा आप लोग का प्यार बना रहा और मुझे पैंतालीस हजार वोटो से जीत दिलाई मै कालेज मे प्रोफेसर थी यहा सेवा के लिये आई थी और सेवा की मेरा कोई राजनिति उद्देश्य नही है
टिकट वितरण के लेट लतीफी के चलते कार्यकर्ता मायूस थे जहा टिकट की घोषणा के बाद सारे कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल था जहा मिटिग की जानकारी मिलते ही बडी संख्या मे कार्यकर्ता अपने से पहुचने लगे व पुराने चेहरे को रिपीट करने को लेकर ही चर्चा होती रही जहा कार्यकर्ताओ की पसंद से की जमकर कार्यकर्ता चर्चा करते रहे पूर्व विधायक अशोक सोम ने कहा की आज हम कार्यकर्ता मैदान मे है ये हम कार्यकर्ताओ की लडाई है जिसे हम स्वीकार कर जीत की ओर आगे बढेगे
जहा प्रमुख रूप से कुकरेल ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश दुबे जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ,मीना बंजारे ,सर्व आदिवासी अध्यक्ष उमेश देव ,राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, ठाकुर शिव सिह परिहार , ज्ञान गोलछा , रामभरोष साहू , ईस्माईल मेमन ,लखन लाल ध्रुव, प्रमोद कुजाम,लक्ष्मी नाथ साहू, अजीत वर्मा , शत्रुघन साक्षी, महेन्द्र धेनुसेवक , दिपक बिसेन , अमिता नेताम, शकुन्तला ठाकुर, दुर्गेश नंदनी , अनुसुईया साहू , रेणुका शर्मा , भानेन्द ठाकुर ,राघवेन्द्र वर्मा , रवि ठाकुर , सजल नाग, पेमन स्वर्णबेर, भरत निर्मलकर, निकेश ठाकुर , बबला कश्यप, जावेद मेमन , आसिफ खान, टिकेश ध्रुव, अरविंद नेताम, भगवान सिग नाग , शिव नेताम,वेद राम साहू ,हिदेश सोनवानी ,