सुकमा मुठभेड़ ब्रेकिंग - डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड में एक महिला नक्सली को किया ढेर..

सुकमा मुठभेड़ ब्रेकिंग - डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. मुठभेड में एक महिला नक्सली को किया ढेर..

सुकमा :- सुकमा जिले में फिर एक सफलता जवानों को मिली है दरअसल डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह मुठभेड़ हुई है । मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की है । 

मौके से नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के मारजुम इलाक़े में सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई । जानकारी के अनुसार नक्सलियों के बड़े कैडरो के जमावड़े की सूचना मिलने पर  दंतेवाड़ा , बस्तर व सुकमा जिले की डीआरजी की टीमें संयुक्त ऑपरेशन पर निकली थी । इसी दौरान पुसनार थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले मारजुम इलाक़े में जवानोंं को अपने और आता देख फायरिंग शुरू कर दी । डीआरजी जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मोर्चा संभाला और नक्सलियों के हमले पर जवाबी कार्यवाही की। जवानों को अपने ऊपर हावी होता देख नक्सली जंगलों की ओर भाग गए ।

मारजुम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तीन जिलों की डीआरजी की टीमों को स्पेशल ऑपरेशन पर रवाना किया गया था । डीआरजी के लड़ाकों की बहादुरी के सामने नक्सलियों के पैर उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा ।जवानों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है । मुठभेड़ में एसीएम रैंक की महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है ।

 

पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी रूक रूक कर फायरिंग चल रही है । घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है ।