कोरबा के 02 दिवसीय प्रवास पर रहे आई.जी रतनलाल डांगी साथ ही बाँकीमोंगरा थाने में किया गया वृक्षारोपण व हेल्मेट वितरण..............

कोरबा के 02 दिवसीय प्रवास पर रहे आई.जी रतनलाल डांगी साथ ही बाँकीमोंगरा थाने में किया गया वृक्षारोपण व हेल्मेट वितरण..............
कोरबा के 02 दिवसीय प्रवास पर रहे आई.जी रतनलाल डांगी साथ ही बाँकीमोंगरा थाने में किया गया वृक्षारोपण व हेल्मेट वितरण..............
कोरबा के 02 दिवसीय प्रवास पर रहे आई.जी रतनलाल डांगी साथ ही बाँकीमोंगरा थाने में किया गया वृक्षारोपण व हेल्मेट वितरण..............

नया भारत कोरबा 12जुलाई संभाग आई.जी रतनलाल डांगी कोरबा के 02  दिवसीय प्रवास पर रहे,अनेक थाना एवं चौकियों का निरीक्षण किया,थाना परिसर में सभी जवानों से मुलाकात किये, साथ ही रिकॉर्ड रूम व मोनिटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया । उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया एवं कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतू प्रभारियों की दिशा निर्देश भी दिये।
       इसी कड़ी में डांगी बाँकीमोंगरा थाना पहुँचे, पहुँचते ही सब से पहले पौधा रोपण किया गया,तत्पश्चात पुष्प गुच्छ से आई.जी सहित पहुँचे नव पदस्थ एस पी एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया। आई.जी ने पेड़ो का महत्व बताते हुये कहा कि  हमारे जीवन मे इनका कितन महत्व है ये हमे कोरोना काल ने बता दिया,बिना किसी स्वार्थ के पेड़ हमे निःशुल्क ऑक्सिजन उपलब्ध कराते है।इसके साथ पेड़ो में कई पक्षियो को पनाह भी मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से आई.जी ने अपील की जिनके पास जैसी खाली जगह हो ऐसे ही छोटे-बड़े पौधे अवश्य लगाये एवं इनका संरक्षण करे। कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ते हुये हेल्मेट का वितरण किया गया। दर्री सी.एस.पी  खोमन लाल सिन्हा ने बताया की,बाँकी थाना परिसर में पर्याप्त जगह है,इसलिए ये प्रयास किया जायेगा कि आगामी समय में इस परिसर को ऑक्सिज़ोंन का रूप दिया जा सके। कार्यक्रम में नवपदस्थ पुलिस कप्तान भोजराम पटेल,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर,कोरबा डीएसपी रामगोपाल करियारे,कोरबा सीएसपी योगेश साहू,दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा,कटघोरा डी.एफ.ओ शमा फारुखी,बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह,उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी,समस्त बाँकी थाना स्टाफ,व्यापारीगण,वार्ड पार्षद,जनप्रतिनिधि,पत्रकारो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।