संविधान के साथ छेड छाड बिलकुल बर्दास्त नहीं, संविधान सभी वर्गो को खुल के जीने का देता है अधिकार,संविधान को तोड़ मरोड़ के ग्राम पंचायत बेलर व टाकरागुडा मे ग्राम सभा प्रस्ताव आदेश जारी कर सैकड़ो लोगो का जीवन जीने हेतु रास्ता बंद का फरमान आदेश की तत्काल जांच करे जिला प्रशासन अन्यता होगा 1 अप्रेल लोहाण्डीगुडा मे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म.




संविधान के साथ छेड छाड बिलकुल बर्दास्त नहीं, संविधान सभी वर्गो को खुल के जीने का देता है अधिकार,संविधान को तोड़ मरोड़ के ग्राम पंचायत बेलर व टाकरागुडा मे ग्राम सभा प्रस्ताव आदेश जारी कर सैकड़ो लोगो का जीवन जीने हेतु रास्ता बंद का फरमान आदेश की तत्काल जांच करे जिला प्रशासन अन्यता होगा 1 अप्रेल लोहाण्डीगुडा मे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म.
लोगो का मौलिक अधिकारो का हनन करते हुवे, गैर संवैधानिक तरीके से ग्राम पंचायत बेलर व टाकरागुडा मे ग्राम प्रस्ताव आदेश हुवा पारित पर, तत्काल जिला प्रशासन करें जांच, निरस्त हो आदेश, हो दोषियों पर कार्यवाही, संविधान सभी वर्गो को जीने का देता है अधिकार, - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म.
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर व टाकरागुडा मे ग्राम सभा कर प्रस्ताव आदेश जारी किया गया, उक्त संविधान के अनुच्छेद का उल्लेख करते हुवे, उस आदेश मे अगर पड़ेंगे तो तालीबानी फरमान जैसा दिखाई पड़ता है, आदेश के अनुसार वह गांव के लोग जो आदेश जारी कर रहें है उनके गुलाम मालुम पड़ रहें है, और आदेश जारी करता राजा महाराजा जो बिलकुल भी ठीक नहीं है सर्व समाज हित अनुसार यह शब्द बेहद विचलित करने जैसे है जबकि संविधान का कंडीकाओ का उल्लेख भी बकायदा उस पत्र आदेश मे है, यह कैसा फरमान जिसका विरोध छत्तीसगढ़ युवा मंच पुर जोर तरीका से करने जा रहे है 1 अप्रेल को धरना प्रदर्शन करके संविधान के साथ छेड छाड बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे !
भवानी ने बताया है की उपरोक्त आदेश अनुसार ईसाई मानने वाले आदिवासी मूलनिवासी लोग ना तो गांव मे रह पाएंगे, ना किसी दुकानों से खरीदी बिक्री कर पाएंगे, ना अपने खेतो मे खेती कर पाएंगे, ना बजारों मे अपना धंदा कर पाएंगे, ना कोई निजी व शाशकीय रोजगार कर पाएंगे, ना अपने मन अनुसार पूजा प्रार्थना कर पाएंगे, ऐसे ख़तर्ननांक आदेश यह उपरोक्त पंचायत मे हुवा है पारित, और यह आदेश जिम्मेदार पदों मे बैठें सरपंच जैसे जनप्रतिनिधियो द्वारा सील साइन के साथ आदेश किया गया है जारी जो की पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की करेंगे मांग !
भवानी ने आगे कहा है की यह भारत देश है जहां दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और यह देश बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान से चलता है, किसी का भी फरमान से नहीं यह बात जान लेना चाहिए वह लोगो को जो बिना जाने समझें ऐसे गंभीर आपराधिक कदम उठा कर महिला, बच्चे, बुजुर्ग, पुरुषो पर जुल्म डाहने का काम करते है, यह संविधान किसी का जीवन जीने का अधिकार नहीं छिनता बल्की खुल के जीने का अधिकार देता है, और संविधान के अधिकार को लेना हमें आता है !
भवानी ने कहा है की हमने नियमानुसार लोहाण्डीगुडा उपजिलाधिकारी जी को लिखित शिकायत कर सैकड़ो लोग जो लोग प्रभावित है उस आदेश से ऊन सभी का आधारकार्ड व साइन किया हुवा कॉपी समेत ज्ञापन आवेदन सौंपा है, और मांग किये है की 1 अप्रेल से पहले इस मामले पर जिला प्रशासन समाधान नहीं करते है तो हमें इस आचार संहिता मे भी मजबूरन आंदोलन करना ही होगा फिर चाहे प्रशासन हमें जेल मे ही क्यूँ ना बंद कर देवें कोई फर्क नहीं पड़ता - उपरोक्त आदेश से सैकड़ो की संख्या मे महिमा, बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष सब बेबस है जानवर जैसा जीवन जीने को, ऐसे स्थिति हम कैसे उनका संवैधानिक हक अधिकार हनन होने दें संभव नहीं, होगा 1 अप्रेल को लोहाण्डीगुडा, स्टेडियम बाजार के पास धरना प्रदर्शन !