उड़ान हेल्पिंग हैंड्स के तत्वाधान में बाँकीमोगरा में आयोजित हुई रक्तदान शिविर,महिलाओं सहित युवाओ नें लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा,भारी मात्रा मे हुआ रक्तदान,पढ़े पूरी ख़बर.........

उड़ान हेल्पिंग हैंड्स के तत्वाधान में बाँकीमोगरा में आयोजित हुई रक्तदान शिविर,महिलाओं सहित युवाओ नें लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा,भारी मात्रा मे हुआ रक्तदान,पढ़े पूरी ख़बर.........
उड़ान हेल्पिंग हैंड्स के तत्वाधान में बाँकीमोगरा में आयोजित हुई रक्तदान शिविर,महिलाओं सहित युवाओ नें लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा,भारी मात्रा मे हुआ रक्तदान,पढ़े पूरी ख़बर.........

नयाभारत  कोरबा 12दिसम्बर2022 अनेक संस्थाओं द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं,ताकि रक्त की उपलब्धता आसानी से हो सके। इस कड़ी में जिले के बाँकीमोगरा क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने एवं जरुरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता हो इसलिए नव गठित समाजसेवी संस्था उड़ान हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा नरेंद्र मंगलमय बाँकीमोगरा में 11 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10 बजे से रात्रि लगभग 09 बजे तक जारी रहा जिसमें महिलाओं सहित युवा वर्ग के लोगों में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखेने को मिला।

    शिविर में कुल 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें प्रथम बार रक्तदान करने वाले के साथ युवा वर्ग सहित विवाहित जोड़ों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

 

 

 उड़ान हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में लोगों के बीच अनेक तरह की भ्रांतियां फैली हुई है एवं आज भी कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती हैं कि अचानक जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता इसी संबद्ध में जागरूकता लाने के उदेश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्त देने वालों के सम्मान में सभी रक्त दाताओं को प्रशस्तिपत्र सहित स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

 

         आप को बताते चलें कि बीते माह के 26 तारीख को बाँकीमोगरा प्रेस क्लब के तत्वाधान में भी माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें भी 54 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया था उस शिविर में कई लोगों ने रक्तदान नहीं कर पाया था उन्होंने भी इस शिविर में अपनी सहभागिता दिखाई।

       दोनों विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बिलास ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ।

        समय समय में ऐसे आयोजन के होने से अनेक लोगों को मौका भी मिलता हैं रक्तदान करने का साथ ही लोगों में जागरुकता भी आती है।