CG BEMETARA:रकम दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार...06 लाख 90 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कारजप्त..बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही

CG BEMETARA:रकम दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार...06 लाख 90 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कारजप्त..बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही

जिला ब्युरो

बेमेतरा:सुरेश निषाद पिता सीताराम निषाद उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं .13 बावलीपारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम छिरहा निवासी रविन्द्र शर्मा जो आज से 05 दिन पहले मिलकर बताया कि मेरे पास एक अच्छा स्कीम है मेरे परिचित के प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा के पास जितना पैसा जमा करोगे उसका तुरंत दुगुना रकम वापस देगा बोलकर उसे लालच दिया और रोज फोन कर पैसे का लालच देकर पैसे का व्यवस्था हुआ क्या पुछता था तब प्रार्थी द्वारा अपने साथी दानीराम जायसवाल निवासी नवागढ से 2 लाख 90 हजार रूपये और प्रार्थी अपने पास रखे 4 लाख रूपये कुल रकम 6 लाख 90 हजार रूपये को रविन्द्र शर्मा, साथी दानीराम जायसवाल के साथ दिनांक 01/01/2022 के शाम को अपने कार में पैसा देने बेमेतरा नया सर्किट हाउस के पास शाम करीब 07:30 बजे पहुंचे जहां प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा अपने कार में मिला तभी वहां प्रार्थी अपने पास रखे 6 लाख 90 हजार रूपये को रविन्द्र शर्मा को दिये जिसे रविन्द्र शर्मा लेकर प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा को दे रहा था तभी पुलिस टीम पहुचे जो संदेहस्पद लगने पर पैसा के लेन देन के संबंध में पुछताछ किये तब प्रार्थी को पता चला कि रविन्द्र शर्मा एवं प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा तीनों मिलकर रकम दुगुना करने का लालच देकर धोखाघडी (ठगी) किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा के द्वारा थाना बेमेतरा प्रभारी एवं थाना स्टाफ को रकम दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी 1. रविन्द्र उर्फ रवेन्द्र शर्मा, 02. प्रदीप गिरी गोस्वामी, 03. गुलाब सिंह वर्मा द्वारा उक्त पैसा लेन देन करने के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थी से पैसा दुगुना का लालच देकर कुल 06 लाख 90 हजार रूपये ठगी करना स्वीकार करने पर ठगी कर रकम 06 लाख 90 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को जप्त किया गया

प्रकरण में आरोपियो 01. रविन्द्र उर्फ रवेन्द्र शर्मा पिता श्रीराम मूर्ति शर्मा उम्र 32 साल साकिन छिरहा थाना दाढी जिला बेमेतरा , 02. प्रदीप गिरी गोस्वामी पिता ससदर गिरी गोस्वामी उम्र 33 साल साकिन पुरूर चौकी पुरूर थाना गुरुर जिला बालोद , 03 गुलाब सिंह वर्मा पिता भूप सिंह वर्मा उम्र 45 साल साकिन ठेकापुर थाना खम्हरिया हाल अशोक विहार कालोनी थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 02/01/2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू,आरक्षक मनीष मिश्रा, राजकुमार भास्कर,खेमलाल निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।