फरसिया ग्रामवासी ने डॉ लक्ष्मी ध्रुव का जताया आभार...




धमतरी,नगरी...मां महामाया फ़रसिया समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल मरकाम ने सिहावा के पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव आभार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि जब भी हम समिति के सदस्य डॉ लक्ष्मी ध्रुव से मिलकर अपनी समस्या और विकास कार्य के मांग किये कभी खाली हाथ नहीं लौटे हमने जो भी मांग किये सभी मांग को पूरा किया विधायक रहते अपने निधि से मंदिर परिसर में बाउंड्री वाल,माँ महामाया प्रवेश द्वार,पेयजल के लिए टेंकर,सिन्हा समाज के लिए सामुदायिक भवन फरसिया में दिए।
माँघिपूर्णिमा के अवसर पर रात्रि में फरसिया मंदिर समिति द्वारा छत्तीशगढ़ी लोक संस्था कारी सवरेंगी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य अतिथि अध्यक्षता जवाहर मरकाम विशेष अतिथि मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत, सरपंच अमाली,संबलपुर, फरसिया, मन्नू यादव सदस्य जनपद पंचायत, शिवदयाल साहू,एल एल ध्रुव,प्रयाग बिसेन एवं गांव के वरिष्ठ जन थे। मनोज साक्षी में अपने उदबोधन में कहा कि सिहावा विधानसभा में पिछले 5 वर्षो में जो विकास हुआ है वैसा विकास कार्य कभी नही हुआ था हम सब डॉ लक्ष्मी ध्रुव के आभारी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है, मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि आज जो विकास हुआ है वो सब माँ महामाया की कृपा से ही संभव हो सका है डॉ ध्रुव ने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगो ने मुझे 5 वर्षो में जो प्यार दुलार दिए उसके लिए मैं सदैव आपके आभारी रहूंगी मुझे पता ही नही चला कि ये 5 वर्ष कैसे बीता।