CG में कुए के अंदर गिर गया तेंदुआ.... रेस्क्यू के बाद सीढ़ी चढ़कर आया ऊपर तेंदुआ..... पढ़िए पूरी खबर...




छत्तीसगढ़ धमतरी.....कुंए के अंदर गिर तेंदुआ, जिसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ को सीढ़ी के माध्यम से निकालो बाहर ..... ज्ञात हो कि जिले के वनांचल इलाकों में वन्य प्राणियों की कमी नहीं है.....
यही वजह है कि वन्य प्राणी ग्रामीण इलाकों के इर्द गिर्द नजर भी आते रहते है....आपको बताया गया कि रविवार को ज़िले के वन क्षेत्रों में आज कोड़ेगाँव बी कक्ष क्रमांक- 220 से लगे हुए कुएं में एक तेंदुआ गिर गया... जिसकी जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी...वन विभाग की टीम ने उसे बाहर निकालने रेस्क्यू किया और सीढ़ियों के माध्यम से उसे बाहर निकाला गया। सीढ़ी के सहारे ही तेंदुआ सुरक्षित कुए से बाहर आ पाया, जिससे उसकी जान बची। इस रेस्क्यू को लेकर वन विभाग की टीम की सराहना की जा रही है।