नवपदस्थ कलेक्टर से भेंटकर पूर्व विधायक जैन ने क्षेत्र विकास के मामले रखे...

नवपदस्थ कलेक्टर से भेंटकर पूर्व विधायक जैन ने क्षेत्र विकास के मामले रखे...
नवपदस्थ कलेक्टर से भेंटकर पूर्व विधायक जैन ने क्षेत्र विकास के मामले रखे...

नवपदस्थ कलेक्टर से भेंटकर पूर्व विधायक जैन ने क्षेत्र विकास के मामले रखे

बस्तर में पदस्थापना पर दी शुभकामना

जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर के रूप में पदस्थापना पश्चात हरीष एस से मिलकर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह  जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन अपने साथियों के साथ कलेक्टर से भेंट करने कलेक्टोरेट पहुंचे थे।

उन्होने शुभकामना देने के बाद विधानसभा क्षेत्र के मामलों पर संक्षिप्त चर्चा कर उनसे समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।

गंगामुंडा इलाके के जल निकासी, गायत्री नगर से बरसाती पानी की निकासी, नगर निगम के कचरा निष्पादन, ग्राम पंचायत बम्हनी में घास मद की भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित करने आदि विषयों पर चर्चा की।

इस दौरान जैन के साथ उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय, पार्षद कमलेश पाठक, परमजीत जसवाल, निर्मल लोढ़ा, अमजद खान, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।