भाजपा पूर्व उपसरपंच लखमा मण्डावी एवं वर्तमान वार्ड पंच लखमा मरकाम अपने सैकड़ो साथियों के साथ प्रवेश किये आम आदमी पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कराया पार्टी प्रवेश - सोनाधर नाग/सुकलो मरकाम
भाजपा पूर्व उपसरपंच लखमा मण्डावी एवं वर्तमान वार्ड पंच लखमा मरकाम अपने सैकड़ो साथियों के साथ प्रवेश किये आम आदमी पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कराया पार्टी प्रवेश - सोनाधर नाग/सुकलो मरकाम
लगातार आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ रहा पार्टी प्रवेश का दौर चल रहा हैं इसी तारत्यम मे भाजपा कांग्रेस के कई साथियों ने थामा हैं आम आदमी पार्टी का हाथ - सोनाधर नाग /सुकलो मरकाम
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के दरभा ब्लॉक अध्यक्ष सुकलो मरकाम ने बताया हैं की आज ग्राम पंचायत कुकानार के स्कुल प्रांगण मे आप जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के मार्ग दर्शन एवं सोनाधर नाग के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम आयोजित थी जहां पर उक्त पंचायत के भाजपा पूर्व उप सरपंच लखमा मण्डावी एवं वार्ड पंच लखमा मरकाम समेत सैकड़ो की संख्या मे साथियों ने आम आदमी पार्टी मे प्रवेश किये वही सभी को पार्टी मे प्रवेश कराने हेतु बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनूराम कश्यप, आदिवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बोमड़ाराम मण्डावी, कोषाध्यक्ष दंती पोयाम द्वारा कराया गया !
नरेन्द्र भवानी ने कहा की पुरे 23 वर्षो से भाजपा और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बस्तर को लुटा हर तरफ मुलभुत सुविधा का आभाव हैं आज भी बिजली, पानी, स्कुल, सड़क, रोजगार, पेंशन जैसा विकराल समस्या उसी अवस्था मे कोई पूछने परखने वाला नहीं जिन्हे जिम्मेदारी दिए विधायक बनाया अब वही जिम्मेदार यह महत्वपूर्ण कार्य करना छोड़ अपना ही कार्यो मे व्यस्त रहते नजर आते हैं !
भवानी ने आगे बताया की अभी अभी कुछ दिन पहले बड़े किले के अस्पताल मे कुछ मरीजों को जिनका दुर्घटना हो गया था इलाज हेतु अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टर ने मोबाइल टार्च लगाकर लोगो का उपचार किया इससे दूरभाग्य क्या हो सकता विधायक निवास से मात्र 7 किलो मीटर मे है यह अस्पताल स्थित इसी से आप सभी अनुमान लगा सकते हैं की जिम्मेदार विधायक कितने कार्यरत हैं !
वही भवानी ने सुकमा कोंटा हाइवे सड़क कई महीनों से खेत जैसे मार्ग मे तब्दील हो गए हैं 10 मिनट के रास्ते अब 4-5 घंटे लग रहें हैं दूसरे राज्य के लोग के अलावा इस मार्ग को लाखों बस्तरिया रोजाना स्तेमाल कर रहें है और तो और यह सड़क आदरणीय कवासी लखमा जी का रोजाना घर जाने वाला सड़क हैं बावजूद किसी की नींद नहीं खुल रही हैं की सड़क को बनवाया या मरम्मत किया जाए इसी सुस्ती व्यहार से हम आप सभी अंदाजा लगा सकते है की किस प्रकार से यह लोग हमें सताते हैं और खुद की जिम्मेदारियों से भागते हैं बेहद निंदा व चिंता का विषय हैं !
जहां मुख्यरूप से उपस्थित - बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, आदिवासी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनूराम कश्यप,कोषाध्यक्ष दंती पोयाम,आदिवासी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष बोमड़ाराम मण्डावी, युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,इवेंट मैनेजर मोहसिन खान,ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शिवा स्वर्णकार, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष सुकलो मरकाम, लोहाण्डीगुडा ब्लॉक अध्यक्ष जगबंधु, बास्तानार ब्लॉक अध्यक्ष सुकमन,आशिलाल, सुमित बैस,लखमा मण्डवी,लखमा मरकाम,इसो कश्यप,हूंगाकरटामी,गंगापोड़ियामी,बुधराम मण्डावी, सुकराम मरकाम,मोतीराम नाग ,विजय बघेल, अमित कश्यप, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें !
