CG BEMETARA:बीजा में 03 मार्च को गुरूघासी दास जयंती एवं सतनाम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम जिसमे मुख्य अतिथि के तौर मे उपस्थित रहेंगे कृषि मंत्री चौबे जी ..जिसका कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे संतोष पटेल (बीजा)उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत बीजा में 3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम गुरूघासी दास जयंती एव सतनाम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम मे जिसमे मुख्य अतिथि के तौर मे उपस्थित होंगे छत्तीसगढ़ शासन के बहुत ही वरिष्ठ कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र चौबे जी के आगमन की तैयारी का जायजा लेते हुए ।ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा के उपाध्यक्ष संतोष पटेल बीजा ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री रमेश सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत बीजा के उपसरपंच अर्जुन पटेल ,फकीर देवांगन ,ओंकार सिंह राजपूत , रमेश राजपूत ,ईशवर यादव, एव युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजा एव सतनाम समाज के पुरे लोग उपस्थित थे