शहरी मितानिन चयन प्रक्रिया में प्रशिक्षिका पर वार्ड वासियों ने लगाये लेन-देन के आरोप.....पहले भी अपने ही नियुक्ति को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं यह प्रशिक्षिका...देखें वीडियो…

शहरी मितानिन चयन प्रक्रिया में प्रशिक्षिका पर वार्ड वासियों ने लगाये लेन-देन के आरोप.....पहले भी अपने ही नियुक्ति को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं यह प्रशिक्षिका...देखें वीडियो…
 
 

मनमानी:- प्रशिक्षिका द्वारा किया जा रहा है अपने चहितों का चयन

 

बलौदाबाजार:-शहरी मितानिनो के चयन प्रक्रिया में सवाल उठाते हुए बलौदाबाजार वार्ड क्र.01, 03 व 04 के वार्डवासियों ने मितानिन प्रशिक्षिका अनिता भारद्वाज के विरूद्ध सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर सीएमएचओ के नाम बीपीएम थानेश्वर पटेल को शिकायत पत्र सौपा।

 
इन वार्डवासियों का आरोप है कि 13 अगस्त 2021 को वार्ड क्र.04 में मितानिन चयन किया जाना था, चयन के दौरान वोटिंग कराकर चयन किया जा रहा था जो कि नियम के विरूद्ध था, जिस उम्मीदवार को अधिक मत मिले उसकी उम्मीदवारी को दरकिनार कर फिर से मौखिक परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया की गयी जिसमें उस उम्मीदवार का चयन हुआ जिसे सारे प्रश्नों की जानकारी पहले से ही प्रशिक्षिका द्वारा दे दी गयी थी। 
 
ऐसी ही घटना वार्ड क्र.05 में भी सामने आयी है, 15 अगस्त को 2 उम्मीदवार के मध्य चुनाव प्रक्रिया से चयन किया जाना था जिसमें 120 लोगो ने त्रिवेणी साहू को समर्थन दिया था जबकि पराजित उम्मीदवार को 42 लोगो ने समर्थन दिया था। नियमतः त्रिवेणी साहू को वोटिंग के बाद मितानिन के लिए चयनित किया जाना था लेकिन मितानिन प्रशिक्षिका अनिता भारद्वाज अगले दिन जानबूझकर वार्ड में नही आयी जिससे चयन प्रक्रिया अधर में लटक गयी। वार्ड क्र.04 के निवासियों अरूणा कश्यप, अनुराधा, अंजली, शिशोर, सोनू, वर्षा, ममता, भारती गुप्ता, उर्मिला साहू, कामता साहू, सूरजा साहू, अम्बा देवी आदि ने आरोप लगाया कि मितानिन प्रशिक्षिका द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेते उम्मीदवारों का चयन लेन-देन कर किया जा रहा है।
विदित हो कि पलारी ब्लॉक की मितानिन प्रशिक्षिका  अनीता भारद्वाज पहले भी मितानिन प्रशिक्षिका नियुक्ति मामले में अनियमितता और दूसरे ब्लाक की मितानिन को प्रशिक्षिका बनाए जाने की वजह से सुर्खियों में रह चुकी है। जिसका विरोध बलौदाबाजार विकासखंड के 146 गांवों से पहुंचे मितानिनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर किया था। मितानिन प्रशिक्षिका की नियुक्ति को निरस्त कर बलौदाबाजार ब्लॉक के मितानिन की नियुक्ति करने की मांग उठाई थी। लेकिन उच्च अधिकारियों ने आजपर्यंत तक मितानिन प्रशिक्षिका अनिता भारद्वाज की नियुक्ति को रद्द नही किया व बलौदाबाजार ब्लॉक की मितानिन का चयन नही किया है।
 
देखें विडीयों:-