राम मय हुआ बेलरगांव...अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बेलरगांव डूबा राम की भक्ति में निकली भव्य कलशयात्रा...




नगरी,बेलरगांव...अयोध्या में आज प्रभु श्रीरामचंद्र जी की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्साह पूरे देश मान रहा है...वही बेलरगांव में भी इसका उल्लास छाया हुआ है...लगभग सभी वर्गो द्वारा इस पुण्य तिथि पर विभिन्न आयोजन हो रहे है... बेलरगांव में भव्य कलश यात्रा निकल गई जहां महिलाएं ,बच्चे व पुरुष अधिक से अधिक संख्या में भाग लिए ,वही डीजे के धुन पर राम भक्त जमकर थिरकते रहे...पूरा बेलर भगवान श्रीराम चंद्र जी के भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है वहीं प्राचीन श्रीराम मंदिर सहित लगभग बेलर के सभी मंदिरो में विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे है... लोगों का उत्साह चरम पर है... घरों और दुकानों में लोगों ने भगवा झंडा लगाकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे है,वहीं भजन-कीर्तन ,हनुमान चालीसा ,रामभजन की गूंज चारों ओर महक रही है। आरती पूजन प्रसादी का आयोजन हो रहा है। पूरा बेलरगांव आज राम जी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। बेलर के स्वागत गेट से लेकर लगभग हर गली हर चौराहे पर भगवान श्रीरामचंद्र जी के रंग से सजा भगवा ध्वज नजर आ रहा है।द्वार-द्वार पर लोगों ने रंगोली से घरों को सजाया है...आज हर घर में दीपक की ज्योति सराबोर होगी...जय श्रीराम-जय श्रीराम की गूंज हर ओर छाई हुई है...लोग आज दीवाली जैसा वातावरण बनाकर प्रभु श्रीराम जी का स्वागत कर रहे है।