बस्तर जन हितेषी मुद्दो पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संघर्ष के बढ़ते कदम (जय बस्तर)




जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बस्तर जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार से मुलाकात कर,बस्तर एकमात्र मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में 5000 मीटर विजुअलिटी में कमी के चलते ,लगातार बस्तर की एयर कनेक्टिविटी विमान सुविधा बाधित होने के जटिल समस्या के समाधान हेतु एयरपोर्ट रनवे में (पॉली लाइट लगाने, नाइट लैंडिंग )व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अन्य एयरपोर्ट में 1500 मीटर की विजिबिलिटी नियम को लागू करने की अपील के साथ -साथ जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु अतिथि शेष शिक्षकों के संलग्निकरण को निरस्त करने व जिले के सभी ब्लॉक के सभी शाला में रिक्त पदों में, समायोजन के सहित,लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के माध्यमिक उच्चतर विद्यालय में भौतिक व गणित के व्याख्याता की व्यवस्था करनी की महत्वपूर्ण मांग को लेकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
जिस पर बस्तर जिला कलेक्टर ने बस्तर जनहित में सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया - ओम मरकाम/कुंदन पाटील