मोबाईल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे. पोंडी पुलिस को मिली सफ़लता.....

मोबाईल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे. पोंडी पुलिस को मिली सफ़लता.....

 

अरमान हथगेन (चिरमिरी)

चिरमिरी। कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चिरमिरी पुलिस को मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफ़लता मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार सफीक खान आत्मज अब्दुल हुसैन निवासी वार्ड क्रमांक 04 लेबर ब्लाक पोंडी ने थाना पोंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई की 31 जनवरी की दरमियान रात्रि मोबाईल दुकान में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छत का सीट तोड़कर 04 नग मोबाईल सेट, ईयरफोन,मोबाईल चार्जर सहित नगदी पार कर दिया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के द्वारा टीम बनाई गई, जिसमें पतासाजी कर आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर भ.द.वि. धारा 457, 380 कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

पकड़े गए आरोपियों से 04 नग स्मार्टफोन, 67 नग अलग-अलग कंपनियों के ईयरफोन 05 मोबाईल चार्जर 25 नग मोबाईल कवर सहित नगद राशि जब्त की गई। 
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में पोंडी थाना प्रभारी सुनील सिंह व थाने की टीम मौजूद रही।