जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार तहसील साहू समाज शहर धमतरी के सातों परिक्षेत्र में नियमित रूप से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है....




धमतरी...जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार तहसील साहू समाज शहर धमतरी के सातों परिक्षेत्र में नियमित रूप से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है,इसी तारतम्य में दानीटोला परिक्षेत्र के दानीटोला वार्ड-महिमासागर वार्ड स्थित सामाजिक भवन में साहू समाज एवं दिगर समाज के बच्चों हेतु समर कैंप का आयोजन दिनांक 14 मई 2024 से किया जा रहा है...
बच्चे बड़े उत्साह के साथ नियमित रूप से आयोजित समर कैंप में भाग ले रहे हैं और समय के साथ-साथ उनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है । समर कैंप के आयोजन के संदर्भ में उपस्थित पालकों से फीडबैक भी लिया गया, जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम की उनके द्वारा सराहना की गई । आज चतुर्थ दिवस समर कैंप की शुरुआत राष्ट्रगान एवं राज्यगीत से किया गया। बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के पश्चात पेंटर अवधेश साहू ने पेंटिंग के विभिन्न विधाओं से बच्चों को अवगत कराया तत्पश्चात कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को आयु वर्ग एवं कक्षा के हिसाब से विभिन्न समूह में बिठाया गया और सभी बच्चों को A4 साईज एवं कलर पेंसिल वितरित कर चित्र बनाने हेतु प्रेरित किया गया। सभी बच्चे बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक चित्र बना रहे थे....
समर कैंप मैं नियमित रूप से बच्चों को प्रेरित करते हुए गतिविधि आधारित खेल एवं गीत कहानियों के माध्यम से विभिन्न संस्कारों से भी अवगत कराया जा रहा है। आयोजित समर कैंप में तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित साहू ,सचिव रामकुमार साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक किशन लाल साहू ,परिक्षेत्र संयोजक गोपेश कुमार साहू ,परिक्षेत्र उपाध्यक्ष रंजना साहू, विमल साहू ,वार्ड अध्यक्ष कोमल साहू , कोषाध्यक्ष चोवाराम साहू ,सहसचिव हरीश साहू डॉक्टर उमाशंकर साहू उपस्थित रहे।सभी ने समर कैंप के आयोजन की सराहना की। यह समर कैंप आगामी 22 में 2024 तक संचालित की जाएगी ।ग्राम छुही निवासी कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.आर.साहू जी के द्वारा भी बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण की जानकारी देते प्लास्टिक के दुरूपयोग एवं होने वाले नुकसान से अवगत कराया व गणित आधारित पहाड़ा निर्माण के कौशल की जानकारी प्रदान की गई....
बच्चों को नियमित रूप से विभिन्न एक्टिविटी गेम के माध्यम से मनोरंजन के साथ सीखने सिखाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है,गर्मी छुट्टी में बच्चो को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने ,समय का सदुपयोग करने योगा ,प्राणायाम पश्चात बच्चो को लिफाफा निर्माण(औपचारिक और अनौपचारिक),मुखौटा निर्माण,अखबारी टोपी,हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण,पेंटिंग कार्य के साथ साथ पहेली बुझाना व अभिनय कला सिखाया जा रहा है...
निश्चित रूप से सभी शिक्षक साथी साधुवाद के पात्र हैं । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी साधना न्यूज़ के श्री दुर्गेश साहू जी भी उपस्थित हुए। कल बच्चों को चित्रकला एवं मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।