NAGRI : जय बरदेव बाबा गौठान समिति छिपली मैं गोवर्धन पूजा के अवसर पर विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने खिलाई खिचड़ी..




दुगली..
नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत छिपली के जय बरदेव बाबा गौठान समिति छिपली मैं हर्षोउल्लास के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया जहां सिहावा विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गौ माता को खिचड़ी खिलाई।वही विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी के चलते छिपली में गौठान बनाया गया है जो आज बघेल जी के सपनों को पूरा करते दिख रहा है साथ में समूह के लोगों को भी इस गौठान लाभ भी अर्जित कर रहे हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जनपद सदस्य मन्नू लाल यादव,भूषण साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगरी,रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि,मनहरण साहू दुर्गेश नंदिनी साहू,ह्रदय लाल साहू,माखन भरेवा,अनवर रजा,संत नेताम सरपंच एल.एन.पटेल,सी ई ओ डॉ.अमित नागवंशी के साथ ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।