जन सेवार्थ वसुंधरा रसोई का भीलवाड़ा में शुभारंभ

जन सेवार्थ वसुंधरा रसोई का भीलवाड़ा में शुभारंभ

भीलवाड़ा। कोरोना महामारी ने पूरे देश मे हाहाकार मचा रखा है। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा करीब डेढ़ माह से लोकडाउन लगा रखा है। कई लोग बेरोजगार हो गये है तो कई लोगो के खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पूरे प्रदेश में वसुंधरा रसोई का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत आज भीलवाड़ा में वसुंधरा रसोई का शुभारंभ किया गया। आसींद पार्षद संजय सिंह चौहान, पीरू सिंह गौड़, वीरेंद्र शर्मा द्वारा भोजन के गरमागरम 200 पैकेट तैयार करवाये गये और जरूरतमंद, असहाय और जुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगो को वितरित किये गये। वसुंधरा रसोई के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए। प्रतिदिन भोजन के गरमागरम पैकेट तैयार कर सुबह- शाम भोजन के पैकेट ज़रूरतमंद लोगो मे वितरित किये जायेंगे। इस दौरान गोटू सेन, राधेश्याम सेन, कमलेश, तेजवीर पाराशर ने अपनी सेवाएं दी।