महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व में महेशपुर धाम में स्व कैलाश चंद्र अग्रवाल के स्मृति में भव्य भंडारा का आयोजन हर साल के तरह किया गया।

महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व में महेशपुर धाम में स्व कैलाश चंद्र अग्रवाल के स्मृति में  भव्य भंडारा का आयोजन हर साल के तरह  किया गया।

लखनपुर सितेश सिरदार:– राखीगढ़ी परिवार लखनपुर द्वारा हर साल के तरह महेशपुर मैं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया । काफी मात्रा में श्रद्धालू की भीड़ जमा हुए हैं । महाशिवरात्रि पर्व मैं महेशपुर धाम में काफी बड़ा मेला का आयोजन किया जाता हैं । सुबह नाश्ता मैं पोहा से एवम 11 बजे से चावल सब्जी पूड़ी दाल एवम बूंदी के प्रसाद से भंडारा का आयोजन किया गया।सुमन पेट्रोलियम लखनपुर के संचालक अविनाश अग्रवाल एवम विशाल अग्रवाल द्वारा अयोजन को प्रारंभ करवाया गया। हर साल राखीगढ़ी परिवार के द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पे महेशपुर धाम में भंडारा का आयोजन करवाया जाता हैं । परिवार से नीरज अग्रवाल रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल देव्यांशु अग्रवाल एवम समस्त परिवार उपस्थित रहा । साथ में पूरे स्टाफ एवम लखनपुर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । भंडारा का कार्य बहुत ही नेक हैं और राखीगढ़ी परिवार लखनपुर हमेशा से भंडारा का आयोजन करता हैं।