बंजारा समाज की वर्षों की मांग हुई पूरी... जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने किया भूमिपूजन....मंत्री कवासी लखमा का बंजारा समाज के लोगो किया आभार व्यक्त..

बंजारा समाज की वर्षों की मांग हुई पूरी... जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने किया भूमिपूजन....मंत्री कवासी लखमा का बंजारा समाज के लोगो किया आभार व्यक्त..
बंजारा समाज की वर्षों की मांग हुई पूरी... जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने किया भूमिपूजन....मंत्री कवासी लखमा का बंजारा समाज के लोगो किया आभार व्यक्त..

सुकमा - दोरनापाल बंजारा समाज के पद्धाधिकारीयो द्वारा मंत्री जी से मिल कर समुदायिक भवन की मांग लगातार की जा रही थी इस मांग को ध्यान में रखते हुए आज स्थानीय मंत्री वा विधायक कवासी लखमा ने बंजारा समाज की वर्षों की मांग को पूरा किया ।जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मंत्री कवासी लखमा के किए वादे के अनुसार दोरनापाल स्थित बंजारा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर बंजारा समाज के लोगों को सौगात दी।

सामुदायिक भवन के भूमिपूजन से बंजारा समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण के पश्चात उन्हें अपनी सामाजिक गतिवधियां, बैठक आदि आयोजन में सुविधा होगी।

भूमिपूजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,कोंटा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश,कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष माड़वी लक्ष्मण, जिला पंचायत सदस्य करतम मुय्या,वार्ड पार्षद मडकम पोदिये, शिव कुमार भारती, पूनेम हुर्रा,राधा नायक, सोढ़ी मंगली,बाबूराम यादव,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुखराम यादव,बंजारा समाज के मुखिया जितेंद्र नायक(पटेल),सरला नायक,बलिराम नायक,रिंकू नायक,बच्चन नायक,गणेश नायक,कृष्णा नायक,संजय नायक, धर्मेंद्र नायक,संतोष नायक, सुनीता नायक,लक्ष्मी नायक, सोलता नायक,जमुना नायक,लाली नायक, एवं दोरनापाल बंजारा समाज के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

बंजारा भवन निर्माण के भूमिपूजन से बंजारा समाज के खुशी व उत्साह दिखा– हिरीश कवासी

 

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरिश कवासी ने अपने सम्बोधन में कहा सुकमा जिले में विभिन्न समाज के लोग निवासरत है, और सारे समाज ने सुकमा जिले को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, हरीश कवासी ने कहा बंजारा समाज के द्वारा सामाजिक भवन के लिए मांग किया गया था, जिसको देखते हुए मंत्री कवासी लखमा के प्रयास से भवन निर्माण की स्वीकृति मिला है, जिसका आज बंजारा समाज के लोगों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया है, इस भूमिपूजन से बंजारा समाज के लोगों खुशी व उत्साह देखने को मिला है।