नयामुण्डा क्षेत्र में 03 युवकों के द्वारा मारपीट, लडाई-झगडा कर उनका मोबाईल फोन एवं पर्स लूट लिया गया




जगदलपुर। दिनांक 26.10.22 एवं 27.10.22 की दरम्यानी रात्रि लगभग 01:30 बजे पत्रकार रीतेश पाण्डेय अपने मित्र से मिलकर वापस अपने घर जा रहे थे तब नयामुण्डा क्षेत्र में 03 युवकों के द्वारा मारपीट, लडाई-झगडा कर उनका मोबाईल फोन एवं पर्स लूट लिया गया। उक्त घटना पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं अपराध विवेचना हेतु गठित टीम को टास्किंग कर प्रकरण में विवेचना कार्यवाही कर अविलंब आरोपियो की धरपकड करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है, साथ ही पत्रकार रितेश पाण्डेय से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, और मामले में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की बात कही है।
पुलिस टीम द्वारा कुछ संदेहियों की धरपकड़ की गई है जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।