BREAKING: इस मशहूर एक्टर का निधन.... 'कृष्ण' से लेकर 'महादेव' तक का किया था रोल.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर... इंजीनियरिंग के बाद बने एक्टर... 300 से ज्यादा फिल्मों में किए कमाल के रोल.....

death famous actor role Krishna Mahadev mourning entertainment world engineering amazing roles 300 films Actor M.Balayya

BREAKING: इस मशहूर एक्टर का निधन.... 'कृष्ण' से लेकर 'महादेव' तक का किया था रोल.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर... इंजीनियरिंग के बाद बने एक्टर... 300 से ज्यादा फिल्मों में किए कमाल के रोल.....
BREAKING: इस मशहूर एक्टर का निधन.... 'कृष्ण' से लेकर 'महादेव' तक का किया था रोल.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर... इंजीनियरिंग के बाद बने एक्टर... 300 से ज्यादा फिल्मों में किए कमाल के रोल.....

famous actor dies

 

हैदराबाद। मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर है। मशहूर तेलुगू अभिनेता एम.बलय्या का निधन हो गया है। 94 वर्षीय बलय्या को बढ़ती उम्र के चलते होने वाली कई तकलीफ थे। बलय्या ने कई फिल्मों के अहम किरदार निभाने के साथ-साथ तमाम फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किए। कुल मिलाकर उन्हें 300 से ज्यादा फिल्मों में क्रेडिट दिया गया। Chavupadu में जन्मे बलय्या हमेशा से एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने चेन्नई से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की और फिर उनका मन एक्टिंग की तरफ गया। (M Balayya Death News)

 

उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया और फिर साल 1958 में बलय्या ने तेलुगू फिल्म Telugu Ettuku Pai Ettu के जरिए अपने करियर की शुरुआत की जिसका निर्देशन टापी चाणक्य ने किया था। बलय्या ने साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म Ettuku Pai Ettu के जरिए सिनेमा जगत में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर में कई बेहद अहम रोल प्ले किए थे जिन्हें बहुत पसंद किया गया। ब्रह्मा से लेकर महादेव तक और अर्जुन से लेकर श्रीकृष्ण तक उन्होंने तमाम किरदारों को बहुत खूबसूरती से निभाया था। (M Balayya Death News)  (M Balayya Death News)

 


बलय्या ने अपनी दूसरी ही फिल्म Parvathi Kalyanam में शिव का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1961 में आई फिल्म Krishna Prema में शिव का किरदार निभाया था। 1964 में आई फिल्म Babruvahana में उन्होंने बलराम का किरदार निभाया था और इसी तरह से उन्होंने अपनी फिल्मों में कई धार्मिक किरदारों को निभाकर वाहवाही लूटी। (M Balayya Death News)