DHAMTARI : 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं 8 से 17 सितम्बर तक मनाया जायगा साक्षरता सप्ताह....

DHAMTARI : 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं 8 से 17 सितम्बर तक मनाया जायगा साक्षरता सप्ताह....

नगरी-धमतरी ....साक्षर बनके जिनगी ल गढ़ “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनता का ध्यान साक्षरता आन्दोलन की ओर केन्द्रित करने के उद्देश्य से 8 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नगरी विकासखंड के शासकीय-अशासकीय शालाओं में क्रमवार साक्षरता सप्ताह मनाये जाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त प्राचार्य, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, संकुल शैक्षिक समन्वयक,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला को निर्देशित किया है | जिसमे प्रथम दिवस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों एवं नवसाक्षरो को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाना है.... विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने सर्व सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को कहा है कि साक्षरता सप्ताह के दुसरे दिन ब्लाक स्तर पर प्रौढो एवं युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता का कार्यक्रम किया जाना है जिसमे साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े शासकीय अशासकीय व्यक्ति ,नवसाक्षर व कम से कम 60 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी हो.. साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिवस पर सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय-अशासकीय स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, साक्षरता पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता,भाषण,वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली इत्यादि आयोजन हेतु निर्देश दिए| इसमें विशेष रूप से छात्र-छात्राओं, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कर्मियों सहित अन्य नागरिक सम्मिलित होंगे...साक्षरता सप्ताह के चौथे दिन विकास खंड स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का विशेष सम्मलेन का आयोजन किया जाना है जिसमे महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य पदार्थो का प्रदर्शनी, गीत, साक्षरता पर केन्द्रित विचार कार्यक्रम सम्मिलित है...साक्षरता दिवस के पांचवे दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षार्थियों का लेखन चित्र देखो और लिखो आखर झापी कार्यक्रम, छठवें दिवस पर महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर,खेलकूद प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए है | साक्षरता दिवस के सातवे दिवस पर ग्राम पंचायतो में अक्षर सम्मान समारोह के तहत पूर्व में सफल नवसाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाने बावत निर्देश जारी किये गए है ...