पीड़ितों को पैसे वापस दिए,FIR कर फिर आवास दिये जायें,इस प्रकरण में कांग्रेसी नेताओं के मौन से लगता है,उन्होंने भी पैसे लिए हैं:- दिनेश कश्यप ,पूर्व सांसद




जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर छली गई महिलाओं के समर्थन में पुलिस प्रशासन द्वारा एफ आई आर दर्ज न किए जाने के विरोध में, विगत 10 दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी के धरना स्थल पर आज पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पीड़ित महिलाओं को समर्थन देने आए।
उन्होंने कहा कि संजय गांधी वार्ड की पार्षद द्वारा जो गबन किया गया है , फ्री आवास दिलवाने के नाम पर जो पैसा पीड़ित महिलाओं से ले ले लिया गया है, उस पर ना पुलिस प्रशासन कुछ कर रहा है, न ही कांग्रेस के नेता कुछ कार्रवाई कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है मानो इन्होंने पैसा आपस में ले लिया हो।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने प्रशासन से अपील की है ,कि पीड़ित महिलाओं का प्रकरण माननीय तरीके से देखा जाए ,या तो उन्हें पैसा वापस दिलवा दिया जाए, या उन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया जाए।
उन्होंने कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी भी बस्तर आए हुए थे, पर उन्होंने पीड़ित महिलाओं से मिलना उचित नहीं समझा ऐसा लगता है ,मानो वह इस विषय में कोई कार्यवाही करने के इच्छुक नहीं है ,पर बीजेपी इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने को तैयार है ,चाहे वह जिला हो या ग्रामीण या प्रदेश स्तर की लड़ाई हो।
पूर्व सांसद ने कागज से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों वह एफ आई आर दर्ज नहीं होने देना चाहते ? क्यों उनके नेता और पदाधिकारी इस विषय पर मौन है ? उन्होंने कहा कि उनका मौन इस बात का प्रदर्शन है कि इस लेनदेन में उनकी भी भूमिका है।
उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि, वह पीड़ित महिलाओं पैसे वापस दिलवाए ,आवास दिलवाए ,और जो भी इस प्रकरण में दोषी हैं उन सभी पर कार्यवाही की जाए।
भाजपा के अनिश्चितकालीन धरने का दसवाँ दिन था और पीड़ितों को पुलिस मे आवेदन दिये आज सोलहवाँ दिन था, परंतु कांग्रेस नेताओं के दवाब में पुलिस प्रशासन अभी भी ख़ामोश है !
आज धरने में रुपसिंह मण्डावी,श्रामाश्रय सिंह ,संजय पांडेय,सुरेश गुप्ता ,दिगंबर राव मोती राम बघेल धनसिंह नायक आलोक अवस्थी,ममता पोटाई, दयावती देंवागन, खेम सिंह देवांगन,अविनाश श्रीवास्तव मनोज पटेल रिंकू पांडे संतोष त्रिपाठी डॉ श्रेयांश जैन राकेश तिवारी गीता नाग मिना विश्वकर्मा राधा बघेल ममता राणा कृष्णा राय अलका राजेश श्रीवास्तव श्रीवास्तव,महेश कश्यप संग्राम सिंह राणा सुरेश कश्यप शशिनाथ पाठक कमल पटवा संतोष बाजपेई योगेश शुक्ला लक्ष्मण झा राजा यादव राजकुमार मंडावी संजय चंद्राकर सतीश बाजपाई आदर्श ठाकुर मनोज पटेल,विनीत शुक्ला अमरनाथ झा गणेश कॉले,संतोष बाजपाई आशतोस प्रसाद आचार्य गजेन्द्र साहू,आलेख राज तिवारी राज पांडेय,सूरज मिश्र ,राज बाजपेई लोकेश राव,भुवनेश ध्रुव सुरेश कश्यप, आनंद झा,सूर्यभूषण सिंह ,शशि पाठक ,वीरेंद्र जोशी, कमल पटवा ,संतोष बाजपेई, , मनोज बघेल ,बुधराम जाने, पितांबर भारती ,झरना बघेल, राजकुमारी हरिजन,सविता जाने ,सविता जाने, कस्तूरबा भारती, रानी सिंह ,सोमारी दुर्गा, सुशीला दीप ,सरस्वती तांडे, श्यामली सुभद्रा ,दुर्गा, फूलदेई कश्यप, चंद्रकला ,मनी बघेल, भानु भारती, सिमरन ,पूरण बघेल ,अंजना भारती एवं अन्य सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे !