ग्राम पंचायत गम्हरी से पिटीसपाल (नयापारा) को जोड़ने वाली सड़क से ग्रामीणों को परेशानी

ग्राम पंचायत गम्हरी से पिटीसपाल (नयापारा) को जोड़ने वाली सड़क से ग्रामीणों को परेशानी

कोंडागांव जिले के बडेराजपुर  के ग्राम पंचायत गम्हरी का मामला

कोंडागांव / बडेराजपुर :- जानकारी के मुताबिक गम्हरी पंचायत से पिटीसपाल नयापारा को जोड़ने वाली सड़क आये दिनों सड़क हादसे की आशंका जताई जा सकती। इस सड़क पर गुजरने वाले मुसाफिरों का कहना है कि सड़क पर गुजरने से मुरूम डाल दिया गया है और दुर्घटना होने की संभावना है।

इस सड़क पर गड्ढे भी है और कहीं कहीं पर गिट्टी भी निकल गई है जिसमें यहां पर लिपा पोती जैसे हो चुका है और इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बरसात के दिनों में चलने भी नहीं होता बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकती है। एक छोटी सी चुक हो गया है। बड़े बड़े वाहनों को इस सड़क पर गुजरते हुए देखा जा सकता है साथ में इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।